ETV Bharat / state

सीकरः बर्तन बेचने वाली महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी, लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

सीकर के खंडेला में बर्तन बेचने के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. ऐसे में रिपोर्ट के आधार पर खंडेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीकर में महिला ने की चोरी, Woman stolen in Sikar
बर्तन बेचने वाली महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:13 PM IST

खंडेला (सीकर). क्षेत्र में बर्तन बेचने आई महिला ने एक युवती और उसके सास को प्रसाद में बेहोश होने की दवा खिलकर बेहोश किया. बाद में उसके पास से लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गई.

बर्तन बेचने वाली महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी

जानकारी के अनुसार ठगी की वारदात करने वाली महिला पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने के बहाने ठगी का कार्य करती थी. पीड़िता महिला ने बताया कि महिला घर पर तीन-चार दिन से आ रही थी और पुराने बर्तनों के बदले में नए बर्तन दे कर जा रही थी.

जिससे घर की सभी महिलाएं ठगी करने वाली महिला के विश्वास में आ गई. ठगी करने वाली महिला ने सबको भगवान का प्रसाद बताकर मखाने दिए और खाने के लिए बोला. ऐसे में प्रसाद खाते ही सब बेहोश हो गए और ठगी करने वाली महिला ने घर में रखें सभी गहने औरपहने हुए सभी गहनों को पार कर ले गई.

सीकर में महिला ने की चोरी, Woman stolen in Sikar
बर्तन बेचने वाली महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब होश आया तो घर में रखें अलमारी, बक्सों के ताले खुले मिले तो सब सदमे में आ गए. अलमारी और बक्सों में देखा तो उनमें रखे गहने और पहने हुए गहने नहीं मिले.पीड़िता के पति ने सभी महिलाओं को खंडेला थाना लेकर पहुंचे और ठगी करने वाली महिला के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया. रिपोर्ट के आधार पर खंडेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

खंडेला (सीकर). क्षेत्र में बर्तन बेचने आई महिला ने एक युवती और उसके सास को प्रसाद में बेहोश होने की दवा खिलकर बेहोश किया. बाद में उसके पास से लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गई.

बर्तन बेचने वाली महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी

जानकारी के अनुसार ठगी की वारदात करने वाली महिला पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने के बहाने ठगी का कार्य करती थी. पीड़िता महिला ने बताया कि महिला घर पर तीन-चार दिन से आ रही थी और पुराने बर्तनों के बदले में नए बर्तन दे कर जा रही थी.

जिससे घर की सभी महिलाएं ठगी करने वाली महिला के विश्वास में आ गई. ठगी करने वाली महिला ने सबको भगवान का प्रसाद बताकर मखाने दिए और खाने के लिए बोला. ऐसे में प्रसाद खाते ही सब बेहोश हो गए और ठगी करने वाली महिला ने घर में रखें सभी गहने औरपहने हुए सभी गहनों को पार कर ले गई.

सीकर में महिला ने की चोरी, Woman stolen in Sikar
बर्तन बेचने वाली महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब होश आया तो घर में रखें अलमारी, बक्सों के ताले खुले मिले तो सब सदमे में आ गए. अलमारी और बक्सों में देखा तो उनमें रखे गहने और पहने हुए गहने नहीं मिले.पीड़िता के पति ने सभी महिलाओं को खंडेला थाना लेकर पहुंचे और ठगी करने वाली महिला के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया. रिपोर्ट के आधार पर खंडेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.