दांतारामगढ़ (सीकर). राजस्थान में पंचायत चुनावों के लिए राज्य इलेक्शन कमीशन और स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. दांतारामगढ़ में दूसरे चरण में 30 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और पंच चुने जाएंगे. नाम वापसी के बाद 196 उम्मीदवार सरपंच के लिए और 595 उम्मीदवार पंच के चुनाव के लिए मैदान में हैं.
पढ़ें: बीकानेर: पहले चरण के पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त ने की चर्चा
प्राधिकृत अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि बुधवार को 30 ग्राम पंचायतों के 30 सरपंच पदों के लिए 320 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. जिनमें से सरपंच पद के लिए 196 और वार्डपंच के लिए 974 में से 595 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सरपंच पद की दावेदारी करने वालों में से 119 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए और 5 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए. वार्डपंचों के लिए 974 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 229 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापस ले लिया और 21 नाम खारिज कर दिए गए.
एसडीएम रणवां ने बताया कि सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत खूड में 13, करणपुरा में 6, बानूड़ा में 5, सुलियावास में 11, मूण्डियावास में 5, रूपगढ़ में 2, दूधवा में 9, खोरा में 7, मगनपुरा में 7, बाय में 4, लिखमा का बास में 8, पचार में 7, चैनपुरा में 7, खाचरियावास में 4, बनाथला में 6, बाज्यावास में 8, मोटलावास में 5, दांता में 6, रामगढ़ में 5, धोलासरी में 7, भारीजा में 7, सुरेरा में 8, मंडा सुरेरा में 3, कांकरा में 8, राजपुरा (नौसाल) में 6, डांसरोली में 7, मेई में 8, चक में 6, कुली में 5 और करड में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि मतदान 3 अक्टूबर शनिवार सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक करवाया जाएगा. इसके बाद मतगणना पंचायत मुख्यालय पर होगी. उप सरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को करवाया जाएगा.