सीकर. जिलेभर में ग्राम पंचायतों का फिर से गठन होने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों की ओर से विरोध किया जा रहा है. राजस्व ग्राम सेवा की ढाणी को ग्राम पंचायत निमेडा रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को खण्डेला उपखण्ड कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेवा की ढाणी को पंचायत निमेडा से हटाकर ग्राम पंचायत भोजपुर में जोड़ा जा रहा है,जो कि गलत है. ग्रामीणों को निमेडा पंचायत से कोई परेशानी नहीं है. निमेडा से ग्राम सेवा की ढाणी की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है. जबकि सेवा की ढाणी की दूरी 8 किलोमीटर है.
सेवा की ढाणी ग्रामीणों को निमेडा पंचायत से कोई परेशानी नहीं है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गलत तरीके से सेवा की ढाणी को भोजपुर ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है. साथ ही सेवा कि ढाणी को निमेडा ग्राम पंचायत में ही रहने को लेकर आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. यदि फिर भी सेवा की ढाणी को भोजपुर में शामिल करने का कार्य किया जाता है, तो ग्रामीणों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.