ETV Bharat / state

सीकर के श्रीमाधोपुर में दिखा पैंथर...CCTV में कैद हुई तस्वीर...लोगों में दहशत - Srimadhopur area of Sikar

सीकर के श्रीमाधोपुर उपखंड में बुधवार की देर रात एक पैंथर दिखाई दिया. पैंथर यहां दो बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. इससे लोगों में दहशत है और लोग पैंथर के दोबारा आबादी क्षेत्र में घुस आने की संभावना जता रहे हैं.

श्रीमाधोपुर में दिखा पैंथर, सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर, Video of Panther Captured
सीकर के श्रीमाधोपुर में दिखा पैंथर
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:02 AM IST


श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के अजीतगढ़ कस्बे की जनता कॉलोनी में बुधवार की देर रात एक पैंथर दिखाई दिया. कॉलोनी के गणेश गॉर्डन बाग वालों के खेत में रात 1 बजकर 5 मिनट पर पैंथर पानी पीकर जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. साथ ही इसी रात पैंथर कस्बे के हरदास का बास के सड़क मार्ग पर साईं बाबा के मंदिर और वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया. इस कारण लोगों में फिर से दहशत फैल गई है.

बताया जा रहा है कि ये खेत कस्बे में अरावली पहाड़ी के पास है और इस खेत में कई बार पैंथर पानी पीकर जाता रहा है. इसके चलते यहां डेढ़ साल पहले सीसीटीवी कैमरे लगा दिया गया था. पैंथर यहां दो बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. इससे लोगों में दहशत है और लोग पैंथर के दोबारा आबादी क्षेत्र में घुस आने की संभावना जता रहे हैं.

सीकर के श्रीमाधोपुर में दिखा पैंथर

पढ़ें: सिरोही के कैरोठ में शावकों के साथ आया पैंथर, हमले में 3 लोग घायल

अजीतगढ़ वन विभाग के वनपाल शिव सहाय जाट का कहना है कि ये पैंथर पानी और शिकार की तलाश में बाहर आता है. इसलिए पहाड़ी की तलहटी में बसी कॉलोनियों वाले अपने घरों के बाहर तेज प्रकाश वाले बल्ब जलाकर रखें. इस पहाड़ी पर दो बड़े पैंथर और एक छोटा पैंथर है. जो कई बार पानी और शिकार की तलाश में नीचे आ जाते है. बुधवार की देर रात पैंथर इस खेत में पानी पीने आया था और कस्बे के हरदास का बास सड़क मार्ग पर साईं मंदिर में वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया. वनपाल शिव सहाय जाट ने बताया कि अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी, गणेश्वर की पहाड़ी और जयपुर के कई गांवों की पहाड़ी से सटे हैं. इसी पहाड़ी में ये पैंथर घूमते रहते हैं. अरावली पहाड़ी की तलहटी में रहने वाले लोग अंधेरा होते ही अपने घरों के दरवाजे बंद रखें और अपने मवेशियों को अंदर बांधें.

कॉलोनियों में घुसकर मवेशियों का शिकार कर चुके हैं पैंथर
अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी, जगदीश धाम पहाड़ी, धाराजी धाम पहाड़ी, हथौरा, पीथलपुर, रायपुर जागीर, गणेश्वर और जयपुर जिले के गांवों की पहाड़ी से टच होने के कारण ये पैंथर इन्हीं पहाड़ियों पर मूवमेंट करते रहते हैं. करीब 3 साल पहले पैंथर का छोटा बच्चा कस्बे के शाहपुरा सड़क पर स्थित कांकरिया वाले हनुमान मंदिर के पास दुर्घटना में मृत पाया गया था. साथ ही कई बार पैंथर कस्बे की अरावली पहाड़ी से टच होती कॉलोनियों में घुसकर मवेशियों का शिकार कर चुके हैं. एक माह पहले पैंथर कस्बे की आबादी क्षेत्र में घुसकर 5 घंटे आतंक मचाया था और कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला के पास पीपल के पेड़ पर चढ़ गया था. उसके बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ ही रेस्क्यू टीम ने 5 घंटे की मेहनत के बाद पैंथर को बेहोश कर पिंजरे में बंद कर नीमकाथाना के बालेश्वर के जंगलों में छोड़ दिया था. हाल ही पैंथर 3 दिन पहले अरावली पहाड़ी पर स्थित 25 पापड़ा जाने वाले रास्ते पर घूमने वाले कुछ लोगों को दिखाई दिया. लोगों ने फोटो भी ली थी. पैंथर के इस पहाड़ी पर होने के कारण लोगों में अब दहशत है.


श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के अजीतगढ़ कस्बे की जनता कॉलोनी में बुधवार की देर रात एक पैंथर दिखाई दिया. कॉलोनी के गणेश गॉर्डन बाग वालों के खेत में रात 1 बजकर 5 मिनट पर पैंथर पानी पीकर जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. साथ ही इसी रात पैंथर कस्बे के हरदास का बास के सड़क मार्ग पर साईं बाबा के मंदिर और वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया. इस कारण लोगों में फिर से दहशत फैल गई है.

बताया जा रहा है कि ये खेत कस्बे में अरावली पहाड़ी के पास है और इस खेत में कई बार पैंथर पानी पीकर जाता रहा है. इसके चलते यहां डेढ़ साल पहले सीसीटीवी कैमरे लगा दिया गया था. पैंथर यहां दो बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. इससे लोगों में दहशत है और लोग पैंथर के दोबारा आबादी क्षेत्र में घुस आने की संभावना जता रहे हैं.

सीकर के श्रीमाधोपुर में दिखा पैंथर

पढ़ें: सिरोही के कैरोठ में शावकों के साथ आया पैंथर, हमले में 3 लोग घायल

अजीतगढ़ वन विभाग के वनपाल शिव सहाय जाट का कहना है कि ये पैंथर पानी और शिकार की तलाश में बाहर आता है. इसलिए पहाड़ी की तलहटी में बसी कॉलोनियों वाले अपने घरों के बाहर तेज प्रकाश वाले बल्ब जलाकर रखें. इस पहाड़ी पर दो बड़े पैंथर और एक छोटा पैंथर है. जो कई बार पानी और शिकार की तलाश में नीचे आ जाते है. बुधवार की देर रात पैंथर इस खेत में पानी पीने आया था और कस्बे के हरदास का बास सड़क मार्ग पर साईं मंदिर में वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया. वनपाल शिव सहाय जाट ने बताया कि अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी, गणेश्वर की पहाड़ी और जयपुर के कई गांवों की पहाड़ी से सटे हैं. इसी पहाड़ी में ये पैंथर घूमते रहते हैं. अरावली पहाड़ी की तलहटी में रहने वाले लोग अंधेरा होते ही अपने घरों के दरवाजे बंद रखें और अपने मवेशियों को अंदर बांधें.

कॉलोनियों में घुसकर मवेशियों का शिकार कर चुके हैं पैंथर
अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी, जगदीश धाम पहाड़ी, धाराजी धाम पहाड़ी, हथौरा, पीथलपुर, रायपुर जागीर, गणेश्वर और जयपुर जिले के गांवों की पहाड़ी से टच होने के कारण ये पैंथर इन्हीं पहाड़ियों पर मूवमेंट करते रहते हैं. करीब 3 साल पहले पैंथर का छोटा बच्चा कस्बे के शाहपुरा सड़क पर स्थित कांकरिया वाले हनुमान मंदिर के पास दुर्घटना में मृत पाया गया था. साथ ही कई बार पैंथर कस्बे की अरावली पहाड़ी से टच होती कॉलोनियों में घुसकर मवेशियों का शिकार कर चुके हैं. एक माह पहले पैंथर कस्बे की आबादी क्षेत्र में घुसकर 5 घंटे आतंक मचाया था और कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला के पास पीपल के पेड़ पर चढ़ गया था. उसके बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ ही रेस्क्यू टीम ने 5 घंटे की मेहनत के बाद पैंथर को बेहोश कर पिंजरे में बंद कर नीमकाथाना के बालेश्वर के जंगलों में छोड़ दिया था. हाल ही पैंथर 3 दिन पहले अरावली पहाड़ी पर स्थित 25 पापड़ा जाने वाले रास्ते पर घूमने वाले कुछ लोगों को दिखाई दिया. लोगों ने फोटो भी ली थी. पैंथर के इस पहाड़ी पर होने के कारण लोगों में अब दहशत है.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पैंथर,

खेत में बनी पानी की खेली पर पानी पीकर जा रहा था पैंथर,
आबादी क्षेत्र में ही है खेत,
लोगों में है दहशत
कस्बे के हरदास का बास रोड पर साईं मंदिर व वन विभाग की चौकी पर भी देखा गया पैंथरBody:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पैंथर,

खेत में बनी पानी की खेली पर पानी पीकर जा रहा था पैंथर,
आबादी क्षेत्र में ही है खेत,
लोगों में है दहशत
कस्बे के हरदास का बास रोड पर साईं मंदिर व वन विभाग की चौकी पर भी देखा गया पैंथर

श्रीमाधोपुर सीकर
उपखण्ड के अजीतगढ़ कस्बे की जनता कॉलोनी में स्थित गणेश गार्डन बाग वालों के खेत में बनी पानी की खेली पर बुधवार की देर रात 1:05 मिनट पर एक पैंथर पानी पीकर जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया साथ ही इसी रात पैंथर कस्बे के हरदास का बास सड़क मार्ग पर साईं बाबा के मंदिर व वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया जिस कारण लोगों में दोबारा दहशत हो गई है
जानकारी के अनुसार यह खेत कस्बे में स्थित अरावली पहाड़ी के पास है और इस खेत में कई बार पैंथर पानी पीकर जाता रहा है जिसके चलते खेत वालों ने पिछले डेढ़ साल से यहां सीसीटीवी कैमरे लगा देने से पैंथर यहां दो बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है जिससे लोगों में दहशत है और लोग यह संभावना जता रहे हैं कि दोबारा पैंथर आबादी क्षेत्र में नहीं घुस जावे

अरावली पहाड़ी पर रहते हैं दो बड़े पैंथर व एक छोटा बच्चा पैंथर का

अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी, जगदीश धाम पहाड़ी, धाराजी धाम पहाड़ी, हथौरा, पीथलपुर, रायपुर जागीर, गणेश्वर व जयपुर जिले के गांवों की पहाड़ी इसी पहाड़ी से टच होने के कारण ये पैंथर इन्हीं पहाड़ियों पर मूवमेंट करते रहते हैं करीब 3 साल पहले पैंथर का छोटा बच्चा कस्बे के शाहपुरा सड़क पर स्थित कांकरिया वाले हनुमान मंदिर के पास दुर्घटना में मृत पाया गया था साथ ही दर्जनों बार पैंथर कस्बे की 1 दर्जन कॉलोनियों जो अरावली पहाड़ी से बिल्कुल टच है उन में घुसकर मवेशियों का शिकार कर चुके है वही इस पहाड़ी पर कई बार कई मवेशियों का शिकार भी कर चुका है दूसरी तरफ एक माह पहले पैंथर कस्बे की आबादी क्षेत्र में घुसकर 5 घंटे आतंक मचाया था और कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला के पास पीपल के पेड़ पर चढ गया था उसके बाद प्रशासन व वन विभाग की टीम व रेस्क्यू टीम ने 5 घंटे की मेहनत के बाद पैंथर को बेहोश कर पिंजरे में बंद कर नीमकाथाना के बालेश्वर के जंगलों में छोड़ दिया था हाल ही पैंथर 3 दिन पहले अरावली पहाड़ी पर स्थित 25 पापड़ा जाने वाले रास्ते पर घूमने वाले कुछ लोगों को दिखाई दिया था जिसकी उन लोगों ने फोटो भी ली थी पैंथर इस पाहाडी पर होने के कारण लोगों में अब दहशत हो गई है अब दुबारा पैंथर का मूवमेंट होने के कारण अरावली पहाड़ी की तलहटी में रहने वाले कॉलोनियों के लोग अंधेरा होते ही अपने अपने घरों के दरवाजे बंद करें अपने मवेशियों को अंदर बांध रहे हैं व भारी भयभीत है


अजीतगढ़ वन विभाग के वनपाल शिव सहाय जाट क्या कहना है कि यह पैंथर पानी व शिकार की तलाश में बाहर आता है इसलिए पहाड़ी की तलहटी में बसी कॉलोनियों वाले अपने घरों के बाहर तेज प्रकाश वाले बल्ब जलाकर रखें इस पहाड़ी पर दो बड़े पैंथर व एक छोटा बच्चा पैंथर है जो कई बार पानी व शिकार की तलाश में नीचे आ जाते है बुधवार की देर रात पैंथर इस खेत में पानी पीने आया था व कस्बे के हरदास का बास सड़क मार्ग पर साईं मंदिर में वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया जाट ने बताया कि अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी गणेश्वर की पहाड़ी व जयपुर जिले के कई गांव की पहाड़ी से टच है इसी पहाड़ी में यह पैंथर घूमते हुए रहते हैंConclusion:अजीतगढ़ वन विभाग के वनपाल शिव सहाय जाट क्या कहना है कि यह पैंथर पानी व शिकार की तलाश में बाहर आता है इसलिए पहाड़ी की तलहटी में बसी कॉलोनियों वाले अपने घरों के बाहर तेज प्रकाश वाले बल्ब जलाकर रखें इस पहाड़ी पर दो बड़े पैंथर व एक छोटा बच्चा पैंथर है जो कई बार पानी व शिकार की तलाश में नीचे आ जाते है बुधवार की देर रात पैंथर इस खेत में पानी पीने आया था व कस्बे के हरदास का बास सड़क मार्ग पर साईं मंदिर में वन विभाग की चौकी के पास भी देखा गया जाट ने बताया कि अजीतगढ़ की अरावली पहाड़ी गणेश्वर की पहाड़ी व जयपुर जिले के कई गांव की पहाड़ी से टच है इसी पहाड़ी में यह पैंथर घूमते हुए रहते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.