सीकर. शहर में यातायात पुलिस का एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है और एक युवक के मदद मांगने पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट कर दी. यातायात पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
जानकारी के मुताबिक सीकर में नवलगढ़ पुलिया के पास स्थित डाक बंगला के सामने गुरुवार को एक बाइक को टेंपो ने टक्कर मार दी थी, टक्कर मारने के बाद टेंपो का चालक टेंपो लेकर वहां से भाग गया. बाइक सवार ने पास में खड़े यातायात पुलिस को इसकी शिकायत की. बाइक सवार की पत्नी का आरोप है कि मदद मांगने पर यातायात पुलिस ने उनके पति के साथ ही मारपीट शुरू कर दी और कहा कि वह शराब के नशे में है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
पढ़ें- अलवरः रामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुआ साइकिल वितरण का कार्यक्रम
इतना ही नहीं मारपीट के बाद उसे गाड़ी में डालकर थाने ले गए जहां शाम को उसे वापस छोड़ा गया. वहां पर मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर इस मामले में ट्रैफिक पुलिस का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. युवक सीकर जिले के विराणिया गांव का रहने वाला था. हालांकि, उसकी तरफ से भी कोई शिकायत नहीं दी गई है.