ETV Bharat / state

शहीद की मूर्ति तैयार लेकिन प्रतिस्थापित करने को जगह नहीं, सम्मान समारोह में वीरांगना ने बताई पीड़ा

शहीद की मूर्ति तैयार होने के बाद भी जगह नहीं मिलने के कारण प्रतिस्थापित नहीं हो रही है. वीर नारी सम्मान समारोह में वीरांगना विमला देवी ने बताई पीड़ा.

सीकर के फतेहपुर में वीर नारी सम्मान समारोह
वीरांगना ने बताई व्यथा
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:54 PM IST

वीरांगना ने बताई पीड़ा

फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ उपखंड के ग्राम जालेऊ में शहीद बनवारी लाल की मूर्ति बन चुकी है लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण उसे प्रतिस्थापित नहीं किया जा सका है. वीरांगना विमला देवी ने बताया कि ग्राम के सरपंच ने उन्हें मूर्ति बन जाने की सूचना दे दी है लेकिन ग्राम पंचायत के पास कोई जगह उपलब्ध नहीं है, ऐसे में उनके पति की मूर्ति नहीं लगाई जा पा रही है.

उन्होंने कहा है कि ग्राम के अधिकतर लोगों ने गोचर भूमि पर कब्जा कर लिया है लेकिन शहीद की मूर्ति स्थापना के लिए कोई जगह नहीं है. सैनिक कैंटीन में वीर नारी सम्मान समारोह के दौरान वीरांगना विमला देवी ने अधिकारियों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की. इस पर उपखंड अधिकारी विकास प्रजापत ने कहा है अति शीघ्र ही ग्राम पंचायत में भूमि को चिन्हित कर वहां मूर्ति को प्रतिस्थापित किया जाएगा.

पढ़ें. झुंझुनू में 51 वीरांगनाओं का सम्मान, UP के उपमुख्यमंत्री बोले- ऐसा मौका सौभाग्य से मिलता है

सैनिक कैंटीन में गौरव सेनानी वेलफेयर समिति की ओर से आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह के दौरान दो दर्जन से अधिक वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह शेखावत ने की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, विकास प्रजापत, तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर, भामाशाह महावीर कटारिया, राजेंद्र रायका मौजूद रहे.

वक्ताओं ने कहा कि नारी का सम्मान तो सभी करते हैं लेकिन शहीद के माता-पिता का ध्यान कोई नहीं रखता. ऐसे में उनके परिवार जनों का सम्मान भी होना चाहिए. माता-पिता के दिए गए संस्कारों के कारण ही सैनिक देश सेवा के लिए तैयार होते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैनिकों की वीरांगनाएं मौजूद रहीं. कार्यक्रम का सफल संचालन सोसायटी सचिव हरिसिंह राठौड़ और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खीचड़ ने किया.

वीरांगना ने बताई पीड़ा

फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ उपखंड के ग्राम जालेऊ में शहीद बनवारी लाल की मूर्ति बन चुकी है लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण उसे प्रतिस्थापित नहीं किया जा सका है. वीरांगना विमला देवी ने बताया कि ग्राम के सरपंच ने उन्हें मूर्ति बन जाने की सूचना दे दी है लेकिन ग्राम पंचायत के पास कोई जगह उपलब्ध नहीं है, ऐसे में उनके पति की मूर्ति नहीं लगाई जा पा रही है.

उन्होंने कहा है कि ग्राम के अधिकतर लोगों ने गोचर भूमि पर कब्जा कर लिया है लेकिन शहीद की मूर्ति स्थापना के लिए कोई जगह नहीं है. सैनिक कैंटीन में वीर नारी सम्मान समारोह के दौरान वीरांगना विमला देवी ने अधिकारियों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की. इस पर उपखंड अधिकारी विकास प्रजापत ने कहा है अति शीघ्र ही ग्राम पंचायत में भूमि को चिन्हित कर वहां मूर्ति को प्रतिस्थापित किया जाएगा.

पढ़ें. झुंझुनू में 51 वीरांगनाओं का सम्मान, UP के उपमुख्यमंत्री बोले- ऐसा मौका सौभाग्य से मिलता है

सैनिक कैंटीन में गौरव सेनानी वेलफेयर समिति की ओर से आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह के दौरान दो दर्जन से अधिक वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह शेखावत ने की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, विकास प्रजापत, तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर, भामाशाह महावीर कटारिया, राजेंद्र रायका मौजूद रहे.

वक्ताओं ने कहा कि नारी का सम्मान तो सभी करते हैं लेकिन शहीद के माता-पिता का ध्यान कोई नहीं रखता. ऐसे में उनके परिवार जनों का सम्मान भी होना चाहिए. माता-पिता के दिए गए संस्कारों के कारण ही सैनिक देश सेवा के लिए तैयार होते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैनिकों की वीरांगनाएं मौजूद रहीं. कार्यक्रम का सफल संचालन सोसायटी सचिव हरिसिंह राठौड़ और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खीचड़ ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.