सीकर. आगामी 21 जून को आयोजित होने वाला योग दिवस का कार्यक्रम सीकर के पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की.
वहीं उप जिलाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने सभी विभागों से योग को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, मंच, टेन्ट और छाया की व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई. उप जिलाधिकारी अधिकारी ने बताया कि छुट्टियों के बावजूद सभी स्कूलों में योग दिवस मनाया जाएगा, जिन शिक्षकों के पदस्थापन अन्य जिलों में हुए हैं. वो अपने घर के निकटतम स्कूल में योगा कर सकेंगे.
महिला एवं बाल विकास विभाग और स्काउट गाइड द्वारा अब तीन सुबह प्रभात फेरी निकालकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा. एडीएम ने जिला मुख्यालय पर निवास करने वाले नागरिकों से 21 जून को सुबह सात बजे पुलिस लाइन पहुंचने का आह्वान किया.
योग के बाद सभी को दिया जाएगा औषधीय पौधा
योग की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न एनजीओ ने भाग लिया. एनजीओ की तरफ से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि योग के साथ साफ और स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है. इसलिए योग दिवस के दिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी को औषधीय पौधे भी दिए जाएंगे.