सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस इन दिनों एक अजीब मामले में उलझी हुई है. पुलिस को 140 कबूतरों की बरामदगी करनी है और उसके बाद ही एक मुकदमे का निस्तारण हो पाएगा. इन कबूतरों को बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है और शहर में यह अपनी तरह का पहला मामला है.
पढ़ें: बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों के रहने वाले स्थानों को लेकर बरतें विशेष सतर्कता, वन विभाग ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर के आनंद नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम के घर से 31 दिसंबर की रात को 140 कबूतर चोरी हो गए. मोहम्मद सलीम के परिवार को कबूतर पालने का शौक है और घर की छत पर कबूतरों के लिए अलग से पिंजरे बना रखे थे. उनका कहना है कि रात को 2:30 से 3 बजे के बीच चोर वहां पर पहुंचे और पीछे से सीढी लगाकर छत पर चढ़ गए. चोरों ने उनके कबूतरों को वहां से पार कर लिया, केवल दो या तीन कबूतर वहां पर छोड़कर फरार हो गए. इसके साथ-साथ उनके घर से 50 हजार कैश भी चोरी करके ले गए.
पुलिस पड़ी सोच में कैसे खोजें कबूतर
इस मामले में प्रारंभिक तौर पर तो पुलिस यह भी तय नहीं कर पा रही कि चोर आखिर 140 कबूतर लेकर किस तरह गए. कबूतरों को आसानी से ले जाना मुमकिन नहीं था. पुलिस का कहना है कि चोर के पकड़ में आने के बाद कबूतर बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे.