ETV Bharat / state

सीकर में घर की छत से चोरी हुए 140 कबूतर....पुलिस के लिए सिरदर्द बनी वारदात - राजस्थान में कबूतरों की चोरी

सीकर पुलिस इन दिनों चोरी के एक अजीब केस में उलझ कर रह गई है. 31 दिसंबर की रात को आनंद नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम के घर की छत से 140 कबूतर चोरी हो गए. इन कबूतरों को बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

pigeon theft in sikar,  pigeon theft
सीकर में कबूतरों की चोरी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:13 PM IST

सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस इन दिनों एक अजीब मामले में उलझी हुई है. पुलिस को 140 कबूतरों की बरामदगी करनी है और उसके बाद ही एक मुकदमे का निस्तारण हो पाएगा. इन कबूतरों को बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है और शहर में यह अपनी तरह का पहला मामला है.

सीकर में कबूतरों की चोरी

पढ़ें: बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों के रहने वाले स्थानों को लेकर बरतें विशेष सतर्कता, वन विभाग ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक सीकर शहर के आनंद नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम के घर से 31 दिसंबर की रात को 140 कबूतर चोरी हो गए. मोहम्मद सलीम के परिवार को कबूतर पालने का शौक है और घर की छत पर कबूतरों के लिए अलग से पिंजरे बना रखे थे. उनका कहना है कि रात को 2:30 से 3 बजे के बीच चोर वहां पर पहुंचे और पीछे से सीढी लगाकर छत पर चढ़ गए. चोरों ने उनके कबूतरों को वहां से पार कर लिया, केवल दो या तीन कबूतर वहां पर छोड़कर फरार हो गए. इसके साथ-साथ उनके घर से 50 हजार कैश भी चोरी करके ले गए.

पुलिस पड़ी सोच में कैसे खोजें कबूतर

इस मामले में प्रारंभिक तौर पर तो पुलिस यह भी तय नहीं कर पा रही कि चोर आखिर 140 कबूतर लेकर किस तरह गए. कबूतरों को आसानी से ले जाना मुमकिन नहीं था. पुलिस का कहना है कि चोर के पकड़ में आने के बाद कबूतर बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे.

सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस इन दिनों एक अजीब मामले में उलझी हुई है. पुलिस को 140 कबूतरों की बरामदगी करनी है और उसके बाद ही एक मुकदमे का निस्तारण हो पाएगा. इन कबूतरों को बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है और शहर में यह अपनी तरह का पहला मामला है.

सीकर में कबूतरों की चोरी

पढ़ें: बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों के रहने वाले स्थानों को लेकर बरतें विशेष सतर्कता, वन विभाग ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक सीकर शहर के आनंद नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम के घर से 31 दिसंबर की रात को 140 कबूतर चोरी हो गए. मोहम्मद सलीम के परिवार को कबूतर पालने का शौक है और घर की छत पर कबूतरों के लिए अलग से पिंजरे बना रखे थे. उनका कहना है कि रात को 2:30 से 3 बजे के बीच चोर वहां पर पहुंचे और पीछे से सीढी लगाकर छत पर चढ़ गए. चोरों ने उनके कबूतरों को वहां से पार कर लिया, केवल दो या तीन कबूतर वहां पर छोड़कर फरार हो गए. इसके साथ-साथ उनके घर से 50 हजार कैश भी चोरी करके ले गए.

पुलिस पड़ी सोच में कैसे खोजें कबूतर

इस मामले में प्रारंभिक तौर पर तो पुलिस यह भी तय नहीं कर पा रही कि चोर आखिर 140 कबूतर लेकर किस तरह गए. कबूतरों को आसानी से ले जाना मुमकिन नहीं था. पुलिस का कहना है कि चोर के पकड़ में आने के बाद कबूतर बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.