नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना सदर पुलिस ने पशुओं का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर पुलिस ने देर रात पशुओं का अवैध परिवहन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा सुपरविजन सदर थाना अधिकारी ने टीम गठित कर मध्य रात्रि को मुखबिर की सूचना पर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 16 ठूस ठूस कर भरकर बिना परमिट के परिवहन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update
इस पर ट्रक चालक पवन यादव महेंद्रगढ़ एवं खलासी अजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वाहन ट्रक को जब्त कर ट्रक से बछड़ों को मुक्त कराया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है.