सीकर. जिले के नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक बरामद की हैं.
सदर थाना अधिकारी लालसिंह ने बताया कि गावड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा के नांगल चौधरी महेन्द्रगढ़ के छापड़ा बीबीपुर निवासी सुधीर 25 पुत्र हनुमान कुम्हार, झुंझुनूं के कॉपर खरकड़ा निवासी विकास 24 पुत्र फलचंद को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पूछताछ में सुधीर ने बताया कि नीमकाथाना में लूट की वारदात के लिए चोरी की बाइक से रैकी करने आए थे.
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में क्रिकेट सटोरियों पर शिकंजा, 59 लाख रुपए का हिसाब किताब बरामद
बताया जा रहा है कि आरोपी सुधीर लूट, नकबजनी और मारपीट के मामले में चार साल से जेल में था. वहीं दो महीने पहले ही जमानत पर छूटा है, उसके खिलाफ पट्रोल पपं और क्रेशर पर लूट, मनी ट्रांसफर करने वालों को लूटने, मारपीट के मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में और भी कई मामले के खुलासा होने की संभावना है.