सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा परिणाम में सीकर के प्रिंस स्कूल के अमित शर्मा ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. हालांकि, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आजकल मेरिट जारी नहीं करता है. लेकिन अमित को स्टेट का टॉपर माना जा रहा है.
क्योंकि, अभी तक कोई भी बच्चा ऐसा सामने नहीं आया है, जिसने 99.40 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा छुआ हो. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने अमित शर्मा से बातचीत की. बता दें कि अमित के पिता एक किसान हैं और वह खेती करते हैं. अमित बिल्कुल ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. खुद की मेहनत के दम पर ही अमित यहां तक पहुंचा है.
पढ़ें- 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी
अमित ने बताया कि उन्होंने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. 10वीं तक पढ़ाई गांव में ही की थी, इसके बाद इसके बाद प्रिंस स्कूल के संचालक उसे सीकर लेकर आए और उसे फ्री में पढ़ाया. अमित ने बताया कि वह रोज 12 से 18 घंटे तक मेहनत करता था और इसी वजह से आज इस मुकाम पर पहुंचा है. उसने कहा कि वह एम्स जैसे इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस करना चाहता है और न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहता है. अमित के परिवार के सभी लोगों को उस पर गर्व है.