फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में मंडावा बस स्टैंड के पास एक हवेली में आईपीएल का सट्टा करवाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सूनी हवेली में आईपीएल का सट्टा करवाया जा रहा है. जिस पर दबिश देकर तीन लोगों उनके कब्जे से 55 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. बता दें कि बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जा रहा था. जिस पर सट्टा लगाया जा रहा था. जब जगदीश पौद्दार की हवेली पर दबिश दी गई तो हवेली अंदर से बंद थी. ऐसे आगे जाकर दूसरी हवेली से ऊपर चढ़कर तीन लोगों को दबोचा और उनके कब्जे से 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, डोंगल और 55 हजार रुपए बरामद किए.
यह भी पढ़ें. फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल का रिकॉर्ड गायब, साजिश या चोरी, पता लगने के बाद के पौने महीने बाद थाने में दी शिकायत
पुलिस ने आरोपी नितेश तोलम्बिया पुत्र सत्यनारायण, हरिप्रसाद सैनी पुत्र सुरेश कुमार और गौरव पौद्दार पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को लैपटॉप ओर रजिस्टर में लाखों का लेखाजोखा मिला है.