ETV Bharat / state

सीकर: ATM उखाड़कर ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:41 PM IST

सीकर के दांतारामगढ़ थाना इलाके के सुरेरा गांव में बदमाशों ने एक एटीएम को अपना निशाना बनाया है. बदमाश देर रात एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए. जिनमें करीब 4 लाख रुपए थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ATM उखाड़कर ले गए चोर, thiefs uprooted atm
ATM उखाड़कर ले गए चोर

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के सुरेरा गांव में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाश एक एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ATM उखाड़कर ले गए चोर

जानकारी के अनुसार बदमाश सुरेरा गांव के टाटा इंडिकैश का एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए, जिसमें करीब 4 लाख 21 हजार रुपए थे. इस पूरे मामले में थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया की सुरेरा में कुचामन बस स्टैंड पर स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम को लुटेरे देर रात उखाड़ कर ले गए. जिसकी सूचना पर पुलिस और सीओ रींगस बलराम सिंह मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- डूंगरपुर: NH-8 पर सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि एटीएम कंपनी से जानकारी मिली है कि करीब 4 लाख 21 हजार रुपए की राशि एटीएम में थी. वहीं, सीओ रींगस बलराम सिंह मीणा ने बताया कि मौके से साक्ष्य एकत्रित करने के अलावा पास के पेट्रोल पंप सहित कई स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया है. जिनमें बदमाश नवां की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के सुरेरा गांव में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाश एक एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ATM उखाड़कर ले गए चोर

जानकारी के अनुसार बदमाश सुरेरा गांव के टाटा इंडिकैश का एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए, जिसमें करीब 4 लाख 21 हजार रुपए थे. इस पूरे मामले में थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया की सुरेरा में कुचामन बस स्टैंड पर स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम को लुटेरे देर रात उखाड़ कर ले गए. जिसकी सूचना पर पुलिस और सीओ रींगस बलराम सिंह मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- डूंगरपुर: NH-8 पर सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि एटीएम कंपनी से जानकारी मिली है कि करीब 4 लाख 21 हजार रुपए की राशि एटीएम में थी. वहीं, सीओ रींगस बलराम सिंह मीणा ने बताया कि मौके से साक्ष्य एकत्रित करने के अलावा पास के पेट्रोल पंप सहित कई स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया है. जिनमें बदमाश नवां की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है.

Intro:सुरेरा में टाटा इंडिकैश एटीएम उखाड़ कर ले गए लुटेरे,

एटीएम 4 लाख 21 हजार रूपयों था भरा,

दांतारामगढ़ (सीकर)
एंकर

सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के सुरेरा गांव में देर रात लुटेरों ने एक टाटा इंडिकैश एटीएम उखाड़कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें करीब 4 लाख 21हजार रूपयॆ थॆ।।Body:थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया की सुरेरा में कुचामन बस स्टैंड पर स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम को लुटेरे देर रात को उखाड़ कर ले गए मामले की सूचना पर पुलिस व सीओ रींगस बलराम सिंह मौके पर पहुंचे। एटीएम कंपनी से जानकारी मिली कि करीब चार लाख 21 हजार रुपए की राशि एटीएम में थीConclusion:डिप्टी बलराम सिंह मीणा नॆ कहा कि पेट्रोल पंप सहित कई स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया है।सीसीटीवी फुटॆच कॆ आधार पर चोरों का पत्ता लगाया जा रहा हैं।एटीएम को लॆकर नवां की और जातॆ दी रहॆ हैं ।मौकॆ सॆ साक्ष्य जुटा कर मामले की जांच की जा रही है।

बाईट- बलराम सिंह मीणा रींगस सीओ,

सीताराम मीना
ईटीवी भारत
दांतारामगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.