सीकर. जिले की भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के संगठन में जल्दी ही बदलाव होने वाला है. इसके साथ ही संगठन की सरंचना में बदलाव किया जा रहा है. इसको लेकर संगठन की प्रभारी ने शुक्रवार को सीकर में पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बता दें कि संगठन की जिला प्रभारी अंजू मिश्रा ने शुक्रवार को सीकर में महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक संगठन में बदलाव किया जाएगा, इसको लेकर चर्चा की गई है. वहीं, संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है कि आगामी समय में किस पद के लिए कौन उपयुक्त होगा.
उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की चर्चा के आधार पर बदलाव किया जाएगा. पूर्व विधायक रतन जलधारी के आवास पर यह मीटिंग आयोजित की गई. प्रभारी अंजू मिश्रा ने कहा कि सीकर में महिला मोर्चा अच्छा कार्य कर रहा है और इसके लिए आगे भी अच्छे पदाधिकारियों को मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ रहे रसोई गैस के दामों पर भाजपा नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इसके साथ-साथ प्रदेश में चल रही गुटबाजी के मुद्दे पर भी कुछ नहीं बोले. इस बैठक में पूर्व विधायक रतन जलधारी जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी सहित महिला मोर्चा के कई पदाधिकारी मौजूद रहीं.