ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना में खदान में डूबे युवक का 30 घंटे बाद भी कुछ अता-पता नहीं - सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप

नीमकाथाना के मीणा की नांगल खदान में सोमवार को एक युवक डूब गया था. जिसका मंगलवार तक कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रशासन और एसडीआरएफ टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नीमकाथाना में खदान में डूबा युवक, Youth drowned in mine in Neemkathana
खदान में डूबे युवक की तलाश जारी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:21 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). मीणा की नांगल खदान में युवक के डूबने के मामले में प्रशासन को 30 घंटे बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. नीमकाथाना इलाके के मीणा की नांगल में सोमवार को युवक के खदान में डूबने के मामले में प्रशासन को 30 घंटे बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. प्रशासन की ओर से युवक को बाहर निकलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः कोविड-19 टीकाकरण से मौत के पहले मामले की पुष्टि हुई :समिति

एसडीआरएफ की टीम और अन्य टीमों की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई. घटना के बाद से ही उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव और पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा मौके पर डटे हुए हैं. इसके साथ ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

नीमकाथाना में खदान में डूबा युवक, Youth drowned in mine in Neemkathana
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सोमवार को हरियाणा के अलीपुर निवासी 24 वर्षिय संदीप पुत्र हरिराम यादव दो साथियों संजय और अभिषेक के साथ मीणा की नांगल आया था. जहां तीनों एक खदान के पानी में नहाने उतरे. इसी बीच संदीप ने ऊंचाई से पानी में छलांग लगाई. जिसके बाद वह दिखाई ही नहीं दिया. कुछ देर तलाशने पर भी नहीं मिलने पर उसके दोस्तों ने प्रशाषन को सूचना दी. उसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया, लेकिन 30 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. प्रशासन की ओर से प्रयास असफल होने पर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

नीमकाथाना (सीकर). मीणा की नांगल खदान में युवक के डूबने के मामले में प्रशासन को 30 घंटे बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. नीमकाथाना इलाके के मीणा की नांगल में सोमवार को युवक के खदान में डूबने के मामले में प्रशासन को 30 घंटे बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. प्रशासन की ओर से युवक को बाहर निकलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः कोविड-19 टीकाकरण से मौत के पहले मामले की पुष्टि हुई :समिति

एसडीआरएफ की टीम और अन्य टीमों की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई. घटना के बाद से ही उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव और पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा मौके पर डटे हुए हैं. इसके साथ ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

नीमकाथाना में खदान में डूबा युवक, Youth drowned in mine in Neemkathana
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सोमवार को हरियाणा के अलीपुर निवासी 24 वर्षिय संदीप पुत्र हरिराम यादव दो साथियों संजय और अभिषेक के साथ मीणा की नांगल आया था. जहां तीनों एक खदान के पानी में नहाने उतरे. इसी बीच संदीप ने ऊंचाई से पानी में छलांग लगाई. जिसके बाद वह दिखाई ही नहीं दिया. कुछ देर तलाशने पर भी नहीं मिलने पर उसके दोस्तों ने प्रशाषन को सूचना दी. उसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया, लेकिन 30 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. प्रशासन की ओर से प्रयास असफल होने पर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.