फतेहपुर (सीकर). शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को शहीद रतनलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए तिहावली गांव पंहुचे. तिहावली में शहीद परिवार के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि रतनलाल की शहादत प्रदेश के लिए गर्व की बात है. राजस्थान सरकार परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने स्कूल को शहीद के नाम से करने की मांग की है. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को नाम का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा हैं. जल्द ही नामकरण कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार के स्तर पर जो भी होगा वो काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें यहां भेजा हैं. मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि विधायक हाकम अली और ग्रामीणों ने स्कूल में कृषि संकाय शुरू करवाने की मांग की हैं. इसी सत्र से स्कूल में कृषि संकाय शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि रतनलाल ने देश की अखंडता और एकता बनाये रखने के लिए प्राण दिए हैं.
पढ़ें- शहीद रतनलाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, 'मोदी ने भेजा है'
उन्होंने शहीद की मां, बहन, पत्नी और बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान विधायक हाकम अली खान, जिलाध्यक्ष पीएस जाट, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, दीपक पीपलवा, रफीक खान सहित कई लोग मौजूद रहे.