फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र के कोतवाली पुलिस ने जयपुर जिले के चौमू में डेढ़ करोड़ की लूट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि गश्त के दौरान दो जांटी बालाजी मंदिर के पास एक व्यक्ति घूम रहा था, वहीं पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा. जिस कारण उस पर शक की सुई गहराई. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करके धर दबोचा.
पुलिस ने पूछताछ करने पर उसने अपना पता नहीं बताया और वह बरगलाता रहा. जिस पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, तो आरोपी महेश कुमार निवासी जालेऊ के रूप में पहचान हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में कस्बे के रिंकू बियाणी पर गोली चलाने, लूट और खुड़ी निवासी बिजेन्द्र खीचड़ पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न मामले न्यायालय में लम्बित है.
बता दें कि जयपुर जिले के चौमूं में डेढ़ करोड़ की लूट में 20 तोला सोना और एक लाख रुपये का वांछित अपराधी है. इसकी गिरफ्तारी की सूचना चौमूं पुलिस को दे दी गई, जो शीघ्र ही यहां से ले जाएगी. आरोपी महेश शातिर किस्म का अपराधी है, जो लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलता है और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट और रंगदारी वसूलने के मामले दर्ज है.