ETV Bharat / state

सीकरः लक्खी फाल्गुन मेले का समापन, पुलिस-प्रशासन और श्याम मंदिर कमेटी ने की अमन-चैन की दुआ - राजस्थान समाचार

सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले के समापन के बाद पुलिस-प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से मन्नत के निशान अर्पित कर जिले में अमन-चैन के लिए मनोकामनाएं मांगी.

Lakkhi Phalgun Fair completed
पुलिस-प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से बाबा श्याम की मन्नत के निशान अर्पित की
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:15 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले के समापन के बाद पुलिस प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से रींगस से खाटूधाम तक निशान पदयात्रा कर बाबा श्याम के मन्नत के निशान अर्पित कर जिले में अमन चैन के लिए मनोकामनाएं की.

पुलिस-प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से बाबा श्याम की मन्नत के निशान अर्पित की

रींगस खाटू मोड़ पर निशानों की पूजा अर्चना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगत सिंह पंवार के नेतृत्व में निशान पदयात्रा रवाना हुई. रींगस से खाटू धाम तक बाबा श्याम के जयकारों के साथ खाटू धाम पहुंचे और बाबा श्याम के निशान अर्पित कर जिले में अमन चैन की मनोकामनाएं की.

पदयात्रा के स्वागत के किए श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष शम्भूसिंह चौहान के सानिध्य में 17 किलोमीटर की पदयात्रा में आनन्दपुरा ढ़प्पपार्टी मण्डावा ने फाल्गुनी धमाल के साथ जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा, डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, सीआई श्रीचंद, सीआई सुरेंद्र सैनी, सीआई पवन कुमार चौबे, सीआई कमल कुमार सहित श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में मंदिर कमेटी का प्रशासन भी निशान पदयात्रा में शामिल हुआ.

यह भी पढ़ें- सीकर: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

जगह-जगह चंग ढोल पर शेखावाटी के मण्डावा के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से धमाल प्रस्तुति दे कर पदयात्रा की हौसला अफजाई की. बताया जा रहा है कि बाबा श्याम का दस दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला इस बार 27 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित हुआ था और उसमें करीब 25 से 30 लाख श्याम श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में मनोकामनाएं मांगी थी.

दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले के समापन के बाद पुलिस प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से रींगस से खाटूधाम तक निशान पदयात्रा कर बाबा श्याम के मन्नत के निशान अर्पित कर जिले में अमन चैन के लिए मनोकामनाएं की.

पुलिस-प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से बाबा श्याम की मन्नत के निशान अर्पित की

रींगस खाटू मोड़ पर निशानों की पूजा अर्चना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगत सिंह पंवार के नेतृत्व में निशान पदयात्रा रवाना हुई. रींगस से खाटू धाम तक बाबा श्याम के जयकारों के साथ खाटू धाम पहुंचे और बाबा श्याम के निशान अर्पित कर जिले में अमन चैन की मनोकामनाएं की.

पदयात्रा के स्वागत के किए श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष शम्भूसिंह चौहान के सानिध्य में 17 किलोमीटर की पदयात्रा में आनन्दपुरा ढ़प्पपार्टी मण्डावा ने फाल्गुनी धमाल के साथ जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा, डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, सीआई श्रीचंद, सीआई सुरेंद्र सैनी, सीआई पवन कुमार चौबे, सीआई कमल कुमार सहित श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में मंदिर कमेटी का प्रशासन भी निशान पदयात्रा में शामिल हुआ.

यह भी पढ़ें- सीकर: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

जगह-जगह चंग ढोल पर शेखावाटी के मण्डावा के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से धमाल प्रस्तुति दे कर पदयात्रा की हौसला अफजाई की. बताया जा रहा है कि बाबा श्याम का दस दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला इस बार 27 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित हुआ था और उसमें करीब 25 से 30 लाख श्याम श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में मनोकामनाएं मांगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.