सीकर. जिले में रविवार रात तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रविवार सुबह का तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था. फतेहपुर मौसम केंद्र के मुताबिक लगातार उत्तरी हवाएं चल रहीं हैं और पहाड़ों में बर्फबारी भी हो रही है. लिहाजा अब तापमान लगातार नीचे जाएगा और जिले में सर्दी का असर लगातार बढ़ेगा. बता दें, कि रविवार को इस सीजन का अबतक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
माइनस में जा सकता है तापमान
मौसम विभाग का कहना है, कि अगर इसी तरह से हवाएं चलती रहीं और पहाड़ों में बर्फबारी भी जारी रही तो तापमान जल्द ही शून्य से नीचे जा सकता है. बता दें, कि सीकर में सर्दियों में अमूमन दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक तापमान शून्य से नीचे चला जाता है, जिसकी वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है. यहां का फतेहपुर इलाका सर्दियों में प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बन जाता है. इस बार भी ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है.