सीकर. श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के बाद हुए विवाद और उसके बाद पुलिस की ओर से की गई बर्बरता का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में एसएफआई के साथ कांग्रेस समर्थित संगठन एनएसयूआई ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों के दबाव को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पूरे मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं.
सीकर पुलिस के कई अधिकारियों को हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. वहीं शुक्रवार को सीकर शहर में माकपा और कई संगठनों की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. छात्राओं के साथ मारपीट के पुलिस के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद सीकर शहर में शांति कायम नहीं हो पा रही है. एसएफआई ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्टर को ज्ञापन दिया तो एनएसयूआई ने भी अपना ज्ञापन दिया.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर के राजकीय महाविद्यालयों के ये हैं चुनाव परिणाम
इनकी मांग है कि छात्राओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए और सीकर के सीओ सिटी सौरभ तिवारी को भी बदला जाए. छात्रों की मांग को देखते हुए कलेक्टर सीआर मीणा ने पूरे मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम को जांच सौंपी है. उधर इस मामले में शुक्रवार को सीकर शहर में बड़ा प्रदर्शन होगा. वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस मामले में लिप्त सीकर पुलिस के कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.