ETV Bharat / state

सीकर: MGNREGA के लिए विशेष अभियान, घर-घर जाकर बनाया जाएगा जॉब कार्ड - घर घर बनेगा मनरेगा जॉब कार्ड

सीकर में मनरेगा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर सर्वे किया जा रहा है और लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाया जा रहा है. वहीं, बुधवार तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

sikar news, सीकर समाचार
सीकर में मनरेगा के लिए विशेष अभियान
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:03 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस के बीच देश में हुए लॉकडाउन से सभी कांम-धंधे बंद हो चुके हैं, जिसके बाद रोज कमाकर खाने वालों पर संकट सा छा गया, जिससे वे अपने गांव लौट आए. इन श्रमिकों को रोजगार देने के लिए अब सीकर जिला परिषद ने एक अभियान चलाया है. इसके तहत पर प्रशासन की टीम अब गांव-गांव में सर्वे कर मनरेगा जॉब कार्ड बनवाएंगे और इसके लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है.

सीकर में मनरेगा के लिए विशेष अभियान

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले काफी श्रमिकों के जॉब कार्ड नहीं बने हुए हैं. इनमें कुछ श्रमिक ऐसे भी हैं, जो परिवार से अलग जॉब कार्ड चाहते हैं. उसके लिए 3 दिन का अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- सीकर में शिक्षा मंत्री सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर दिया धरना

इस अभियान के तहत मनरेगा में कार्यरत मेट गांव में बाहर से आने वाले श्रमिकों का सर्वे करेंगे और उनके जॉब कार्ड बनवाएंगे, जिससे कि उन्हें तुरंत प्रभाव से रोजगार दिया जा सके. इसके साथ ही बुनकर ने कहा कि फिलहाल प्रयास किया जा रहा है कि श्रमिकों का वापस पलायन नहीं हो. इसलिए यह अभियान चलाया गया है और बुधवार तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

अब तक 55,000 लोगों को मिला रोजगार

सीईओ जेपी बुनकर का कहना है कि जिले में 1 जून से लेकर अब तक करीब 55 हजार लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल चुका है और लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है. गांव-गांव सर्वे कराया जा रहा है, आशंका है कि अभी और संख्या बढ़ेगी.

सीकर. कोरोना वायरस के बीच देश में हुए लॉकडाउन से सभी कांम-धंधे बंद हो चुके हैं, जिसके बाद रोज कमाकर खाने वालों पर संकट सा छा गया, जिससे वे अपने गांव लौट आए. इन श्रमिकों को रोजगार देने के लिए अब सीकर जिला परिषद ने एक अभियान चलाया है. इसके तहत पर प्रशासन की टीम अब गांव-गांव में सर्वे कर मनरेगा जॉब कार्ड बनवाएंगे और इसके लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है.

सीकर में मनरेगा के लिए विशेष अभियान

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले काफी श्रमिकों के जॉब कार्ड नहीं बने हुए हैं. इनमें कुछ श्रमिक ऐसे भी हैं, जो परिवार से अलग जॉब कार्ड चाहते हैं. उसके लिए 3 दिन का अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- सीकर में शिक्षा मंत्री सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर दिया धरना

इस अभियान के तहत मनरेगा में कार्यरत मेट गांव में बाहर से आने वाले श्रमिकों का सर्वे करेंगे और उनके जॉब कार्ड बनवाएंगे, जिससे कि उन्हें तुरंत प्रभाव से रोजगार दिया जा सके. इसके साथ ही बुनकर ने कहा कि फिलहाल प्रयास किया जा रहा है कि श्रमिकों का वापस पलायन नहीं हो. इसलिए यह अभियान चलाया गया है और बुधवार तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

अब तक 55,000 लोगों को मिला रोजगार

सीईओ जेपी बुनकर का कहना है कि जिले में 1 जून से लेकर अब तक करीब 55 हजार लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल चुका है और लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है. गांव-गांव सर्वे कराया जा रहा है, आशंका है कि अभी और संख्या बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.