फतेहपुर (सीकर). उपखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रवासियों के आने के बाद संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को फतेहपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. मंगलवार को पाए गए 6 मरीजों में से 2 मरीज फतेहपुर कस्बे के है. बाकी 4 मरीज रामगढ़ से है. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी मजदूर है, जो मुंबई से आए है.
ये पढ़ें: कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुलहरि ने बताया कि फतेहपुर में 16 लोग मुम्बई से आए थे. जिसमें से एक 13 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. विभाग ने 14 लोगों के सैंपल लिए थे, जिनमें से 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन दो बच्चों के सैम्पल नहीं लिए गए थे, उनके सैम्पल मंगलवार को ले लिए हैं. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आ जायेगी.
ये पढ़ें: बड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना
बता दें कि रामगढ़ में भी मंगलवार को 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए चारों मुंबई से यहां आए थे. रामगढ़ में अब तक कुल पोजिटिव संख्या 14 हो गई है. जिनमें से 4 ठीक हो चुके हैं. फतेहपुर ब्लॉक में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है. इनमें से फतेहपुर में 5, रामगढ़ में 14 और सांखू ग्राम में 1 मरीज है, बता दें कि, सोमवार को 6 नए मरीज सामने आए है. वहीं मंगलवार को भी अब तक 6 मरीज सामने आ चुके हैं.