सीकर. पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव 23 नवंबर को होंगे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए.
धारा सिंह मीणा ने बताया कि पहले चरण में सीकर जिले की नीमकाथाना, खंडेला और पाटन पंचायत समिति में चुनाव होने हैं. इसके लिए मतदान दलों की रवानगी रविवार को एसके कॉलेज से की जाएगी. मतदान दलों को अंतिम परीक्षण के बाद यहां से रवाना किया जाएगा. इससे पहले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एसडीएम ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम का संग्रहण बीएसके कॉलेज में किया जाएगा और पूरे जिले की गिनती एक ही जगह पर की जाएगी. प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण के चुनाव 27 नवंबर को होंगे. दूसरे चरण में जिले की धोद और फतेहपुर पंचायत समिति में मतदान होगा. इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों की ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राजसमंद में नियम तोड़ने वाला टीचर निलंबित
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान अनियमितता बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में निर्वाचन कार्य के लिए लगाए गए टीचर धर्मचंद चंदेल को प्रशिक्षण में भी अनुपस्थित रहने की वजह से और चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है.