सीकर. राज्य सरकार द्वारा जारी जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए मंगलवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सुबह से शहर के बाजारों का दौरा करते नजर आये. गाइडलाइन का उल्लघंन कर चोरी छिपे या पीछे के रास्ते से व्यवसाय संचालित करने पर कई दुकानों को सीज किया गया. अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले युवाओं को मुर्गा बनाया गया.
पढ़ें: जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना नहीं होने से CM गहलोत नाराज, आज ले सकते हैं रिव्यू मीटिंग
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि लोगों को कोरोना को गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुकान के पीछे के रास्ते से सामान बेच रहे हैं. जिसपर कार्रवाई की गई है. नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा मौके पर दुकानों को सीज किया गया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वह जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान नियमों का पालन करें और सरकार का सहयोग करें. कल भी जिले में गाइडलाइंस का पालन न करने वालों के 650 से अधिक चालान किए गए हैं.
जिले के नीमकाथाना उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को दो दुकानों को सीज किया गया. इसके साथ ही 4 व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया. यह व्यापारी चोरी छुपे दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे. वहीं प्रशासन की ओर से व्यापारियों व आमजन को सख्त हिदायत दी गई है कि जो भी व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.