सीकर. जिले में बदमाशों के पास अवैध हथियार मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ दिन में पुलिस कई बदमाशों से अवैध हथियार बरामद कर चुकी है. अब सीकर शहर में एक बदमाश से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक सीकर की शहर कोतवाली थाना पुलिस ने सीकर के वार्ड 61 के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन पुत्र मुस्लिम चौहान को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी सीकर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसको लेकर वह अपने साथियों के भी संपर्क में था और वारदात की तैयारी कर रहा था. आरोपी हथियार और कारतूस कहां से लेकर आया, इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें. घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को उठा ले गया पडोसी युवक, दुष्कर्म का प्रयास
लगातार पकड़े जा रहे हथियार
सीकर जिले में बदमाशों से लगातार अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं. इससे पहले भी सीकर के कई थानों में पिछले कुछ दिनों में गैंगवार से जुड़े बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं. जिले में गैंगवार हमेशा से सक्रिय रहा है. इसलिए पुलिस की टेंशन भी बढ़ी हुई है कि नहीं फिर से कोई बड़ी वारदात नहीं हो. इसीलिए पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है.