सीकर. जिले की पुलिस पूरी तरह से चोरों के जाल में फंस चुकी हैं. हालात यह है कि चोर किसी भी तरीके से पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं. पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक साल में यानि 2019 में अगस्त तक चोर जिले से एक करोड़ 61 लाख रुपए के माल पे हाथ साफ कर चुके है. लेकिन जिले की पुलिस महज 14 लाख रुपए का माल ही बरामद कर पाई हैं.
वहीं जब सीकर पुलिस के आंकड़े खंगाले गए तब सामने आया कि जिले में इस साल चोरी की वारदातों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल के 230 दिनों में जिले में चोरी की 157 बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. इन वारदातों में चोरों ने एक करोड़ 61 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. लेकिन पुलिस केवल 19 वारदातों का ही खुलासा कर पाई और महज 14 लाख रुपए का माल ही अब तक बरामद हो पाया है.
पढ़ेंः चंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
सीकर जिले में हुई चोरी की वारदातें
- 2018 में अगस्त के महीने तक सीकर जिले में चोरी की 102 वारदातें हुई थी. लेकिन इस बार 157 वारदातें हो चुकी है
- 2018 में अगस्त के महीने तक लूट की 20 वारदातें हुई थी. लेकिन इस बार 29 वारदातें हो चुकी हैं
- लगातार बढ़ रही चोरी के ग्राफ ने सीकर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया हैं.
- वहीं अगर बात करें केवल सीकर की तो चोरी की सबसे ज्यादा वारदातें इसी शहर में हुई है
- डीएसपी के इलाके वाले शहर में ही 43 वारदातें हो चुकी हैं. जबकि पिछले साल महज 12 वारदातें हुई थी
- दूसरे नम्बर पर ज्यादा नीम का थाना इलाके है जहां पिछले दो इस साल में 41 वारदातें हो चुके हैं