ETV Bharat / state

Special report: चोर 1 साल में करोड़ों रुपए पर हाथ साफ कर लिए...और पुलिस फेल हो गई - police fail in sikar

सीकर में लगातार चोरी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. चोरों के आगे सीकर पुलिस भी फेल होती नजर आ रही है. जिले से एक करोड़ 61 लाख रुपए के माल पर चोर हाथ साफ कर चुके हैं.

सीकर में चोरी, theft in sikar, सीकर में फेल पुलिस, police fail in sikar
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:43 AM IST

सीकर. जिले की पुलिस पूरी तरह से चोरों के जाल में फंस चुकी हैं. हालात यह है कि चोर किसी भी तरीके से पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं. पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक साल में यानि 2019 में अगस्त तक चोर जिले से एक करोड़ 61 लाख रुपए के माल पे हाथ साफ कर चुके है. लेकिन जिले की पुलिस महज 14 लाख रुपए का माल ही बरामद कर पाई हैं.

चोरों के आगे पस्त सीकर पुलिस

वहीं जब सीकर पुलिस के आंकड़े खंगाले गए तब सामने आया कि जिले में इस साल चोरी की वारदातों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल के 230 दिनों में जिले में चोरी की 157 बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. इन वारदातों में चोरों ने एक करोड़ 61 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. लेकिन पुलिस केवल 19 वारदातों का ही खुलासा कर पाई और महज 14 लाख रुपए का माल ही अब तक बरामद हो पाया है.

पढ़ेंः चंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

सीकर जिले में हुई चोरी की वारदातें

  • 2018 में अगस्त के महीने तक सीकर जिले में चोरी की 102 वारदातें हुई थी. लेकिन इस बार 157 वारदातें हो चुकी है
  • 2018 में अगस्त के महीने तक लूट की 20 वारदातें हुई थी. लेकिन इस बार 29 वारदातें हो चुकी हैं
  • लगातार बढ़ रही चोरी के ग्राफ ने सीकर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया हैं.
  • वहीं अगर बात करें केवल सीकर की तो चोरी की सबसे ज्यादा वारदातें इसी शहर में हुई है
  • डीएसपी के इलाके वाले शहर में ही 43 वारदातें हो चुकी हैं. जबकि पिछले साल महज 12 वारदातें हुई थी
  • दूसरे नम्बर पर ज्यादा नीम का थाना इलाके है जहां पिछले दो इस साल में 41 वारदातें हो चुके हैं

सीकर. जिले की पुलिस पूरी तरह से चोरों के जाल में फंस चुकी हैं. हालात यह है कि चोर किसी भी तरीके से पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं. पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक साल में यानि 2019 में अगस्त तक चोर जिले से एक करोड़ 61 लाख रुपए के माल पे हाथ साफ कर चुके है. लेकिन जिले की पुलिस महज 14 लाख रुपए का माल ही बरामद कर पाई हैं.

चोरों के आगे पस्त सीकर पुलिस

वहीं जब सीकर पुलिस के आंकड़े खंगाले गए तब सामने आया कि जिले में इस साल चोरी की वारदातों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल के 230 दिनों में जिले में चोरी की 157 बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. इन वारदातों में चोरों ने एक करोड़ 61 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. लेकिन पुलिस केवल 19 वारदातों का ही खुलासा कर पाई और महज 14 लाख रुपए का माल ही अब तक बरामद हो पाया है.

पढ़ेंः चंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

सीकर जिले में हुई चोरी की वारदातें

  • 2018 में अगस्त के महीने तक सीकर जिले में चोरी की 102 वारदातें हुई थी. लेकिन इस बार 157 वारदातें हो चुकी है
  • 2018 में अगस्त के महीने तक लूट की 20 वारदातें हुई थी. लेकिन इस बार 29 वारदातें हो चुकी हैं
  • लगातार बढ़ रही चोरी के ग्राफ ने सीकर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया हैं.
  • वहीं अगर बात करें केवल सीकर की तो चोरी की सबसे ज्यादा वारदातें इसी शहर में हुई है
  • डीएसपी के इलाके वाले शहर में ही 43 वारदातें हो चुकी हैं. जबकि पिछले साल महज 12 वारदातें हुई थी
  • दूसरे नम्बर पर ज्यादा नीम का थाना इलाके है जहां पिछले दो इस साल में 41 वारदातें हो चुके हैं
Intro:सीकर
सीकर जिले की पुलिस पूरी तरह से चोरों के जाल में फंस चुकी है। हालात यह है कि चोर किसी भी तरीके से पुलिस के कामों में नहीं आ रहे हैं। पिछले काफी समय में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ी है। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस साल में ही यानी कि 2019 में अगस्त तक चोर सीकर जिले में एक करोड़ 61 लाख रुपए का माल पार कर ले गए हैं। लेकिन सीकर पुलिस महज 14 लाख रुपए का माल ही वापस बरामद कर पाई है।


Body:सीकर पुलिस के आंकड़े खंगाले सामने आया कि जिले में इस साल में चोरी की वारदातों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल के 230 दिनों में सीकर जिले में चोरी की 157 बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। इन वारदातों में एक करोड़ 61 लाख का माल पार किया गया। लेकिन पुलिस केवल 19 वारदातों का ही खुलासा कर पाई और महज 14 लाख रुपए का माल बरामद हुआ।

यह है चोरी लूट डकैती की वारदातों में सीकर पुलिस की नाकामी के सबूत
2018 में अगस्त के महीने तक सीकर जिले में चोरी की 102 वारदातें हुई थी लेकिन इस बार 157 वारदातें हो चुकी है। 2018 में अगस्त के महीने तक लूट की 20 वारदातें हुई थी लेकिन इस बार 29 वारदातें हो चुकी हैं। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें सीकर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल लगा रही है।

सीकर शहर में सबसे ज्यादा वारदातें
चोरी की सबसे ज्यादा वारदातें सीकर शहर में हुई है। अकेले शहर डीएसपी के इलाके में ही 43 वारदातें हो चुकी जबकि पिछले साल महज 12 वारदातें हुई थी। इसके बाद ज्यादा वारदातें नीम का थाना इलाके में हुई है वहां दी इस साल में 41 वारदातें हो चुके हैं।


Conclusion:बाईट: डॉ गगनदीप सिंगला एसपी सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.