सीकर. नीम का थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की घटना के मामले में पुलिस ने 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि नीम का थाना व सीकर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पिछले एक साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी संजय उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक साल पहले नीम का थाना के व्यापारी सुभाष केसाथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद नीम का थाना बाजार भी बंद रहा था. पुलिस ने बताया कि लूट व मारपीट केमामले में वांछित चल रहे टोनी और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हिस्ट्रीशीटर हरि सिंह भी गिरफ्तारः वहीं, दातारामगढ़ सीओ के नेतृत्व में धोद थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हरि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हिस्ट्रीशीटर हरि सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हरि सिंह ने एक नई स्कॉर्पियो खरीदी, जिसमें तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गया. तेल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दातारामगढ़ सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.