सीकर. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों को लेकर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. सुमेधानंद ने कहा कि सरकार ने कुछ पैसे की लालच में प्रवासियों को ढीला छोड़ दिया. दरअसल, सीकर सांसद शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे, जहां उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सांसद ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे थे और खासतौर पर जो रेड जोन से आ रहे थे, उन लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखना चाहिए था. लेकिन सरकार ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया और इसी की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े.
सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे लोगों को घर नहीं भेजना चाहिए था, लेकिन सरकार ने कुछ पैसे के लालच में यह काम किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खुद के विधायक ही मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं. इसका मतलब सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है.
और बढ़ेगी कार्यकारिणी...
सीकर भाजपा की नई घोषित हुई कार्यकारिणी को लेकर सांसद ने कहा कि अभी कई और कार्यकर्ताओं को इसमें मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस से आए लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि पिछले 1 साल में कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता हमारी पार्टी में नहीं आया. जो लोग पहले आ चुके थे उन्हें ही मौका दिया गया है.