सीकर. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रींगस नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नजर आई खामियों को लेकर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को सुधार संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी दफ्तरों के निरीक्षण की श्रृंखला में रींगस कस्बे के नगरपालिका कार्यालय का दौरा किया गया.
यह ऐसा स्थान है जहां पर आमजन का आना जाना लगा रहता है. अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को नो मास्क, नो एंट्री की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. साथ ही नगर पालिका में नकारा पड़ी वस्तुओं की सूची बनाकर सही जगह पर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय, रिकॉर्ड शाखा, सभा भवन का निरीक्षण किया. कस्बे के रेनवाल रोड पर संचालित इंदिरा रसोई को भी दिया. इस दौरान भोजन कर रहे लोगों से गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़े: बीकानेर के व्यास का बड़ा कमाल...1475 फीट का साफा बांध रिकॉर्ड बनाने का किया दावा
अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को समय-समय पर इंदिरा रसोई परिसर को सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर के सहायक निदेशक राकेश कुमार लाटा, राजेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार सैनी सहित रींगस नगर पालिका के सहायक अभियंता मामराज जाखड़, फायर ब्रिगेड इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत, निवर्तमान पार्षद अमित शर्मा, मोतीलाल कुमावत, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे.