सीकर. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इसको लेकर सीकर के प्रभारी बनाए गए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए.
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पंचायत चुनावों के लिए आवेदन लिए गए. डॉ. चंद्रभान ने कार्यकर्ताओं को कहा कि एक जगह से जहां-जहां अलग-अलग दावेदार हैं, लेकिन अंत में पार्टी जिसका नाम फाइनल करती है, उसके साथ चुनाव में रहकर मेहनत करें. उन्होंने कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी और विधायकों के साथ में बैठक के बाद ही टिकटों के नाम फाइनल किए जाएंगे.
पार्टी में संगठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी जिला और ब्लाक कमेटियां विशेष परिस्थितियों की वजह से भंग कर दी गई थी. लेकिन अब पार्टी ने तय किया है कि हमारे निवर्तमान जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर काम करते रहेंगे. क्योंकि चुनाव की वजह से संगठन की कमेटियां नहीं बन पाई. इस दौरान पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पीएस जाट और हस्ताक्षर अभियान के संयोजक पूर्व आईपीएस के राम बगड़िया मौजूद रहे.