सीकर. कोरोनावायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच सीकर जिले के कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने शुक्रवार को खाद्य सामंग्री के भंडारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर नगर परिषद की ओर से बनाए गए भंडारण कक्ष और रसद विभाग की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे.
कलेक्टर ने कहा कि, सरकार की तरफ से जो व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उनको लेकर वितरण की जिम्मेदारी नगर परिषद को दी गई है. इसलिए उनकी भंडारण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इसके साथ-साथ कृषि मंडी पहुंचकर वहां के गोदामों का भी जायजा लिया. कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी और दूसरे अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि, जो भी खाद्य सामग्री वितरित की जा रही हैं उसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए.
पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान किसे है बाहर निकलने की छूट, जानिए..
उन्होंने कहा कि, जिन लोगों के पास खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है. उन लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है, इसलिए आटा, दाल, तेल और अन्य सामान की गुणवत्ता पहले जांच की जाए. इसके बाद ही सामान को वितरण के लिए भेजा जाएगा. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई भी उनके साथ मौजूद रहे.