ETV Bharat / state

सीकर में BJP सांसद और कांग्रेस विधायक ने एक साथ किया विकास कार्यों का शिलान्यास, कहा-ऐसे कामों में राजनीति नहीं

झुंझुनू से बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ और फतेहपुर से कांग्रेस विधायक हाकम अली ने सीकर में दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने सालासर सड़क का भी शिलान्यास किया.

सीकर में दो सड़कों का शिलान्यास, Sikar news
सीकर में बीजेपी और कांग्रेस सांसद द्वारा शिलान्यास
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:53 PM IST

सीकर. झुंझुनू से भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़ और सीकर के फतेहपुर से कांग्रेस विधायक हाकम अली ने रविवार को करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि विकास कार्यों को पार्टी से ऊपर उठकर प्राथमिकता पर रखना चाहिए.

सीकर में बीजेपी और कांग्रेस सांसद ने सड़कों का किया शिलान्यास

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने फतेहपुर से नवलगढ़ बॉर्डर तक सड़क कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने सालासर सड़क का भी शिलान्यास किया. इसका निर्माण करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.

सीकर का फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के अधीन आता है. इसलिए झुंझुनू सांसद और फतेहपुर विधायक ने यह शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि पहली बार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लंबी दूरी की सड़कों को चिन्हित किया है और हाईवे की तरह यह सड़क बनाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें. भैरो सिंह शेखावत ROB के लिए JDA को किराए पर मिली रक्षा मंत्रालय से जमीन

वहीं विधायक हाकम अली ने कहा कि विकास कार्यों में सभी राजनीतिक दलों को प्रतिनिधियों को आगे बढ़कर काम करना चाहिए. इस दौरान फतेहपुर प्रधान शांति देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, भाजपा नेता भागीरथ मल जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि राजेश नेहरा, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह कारंगा, उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह कारंगा सहित कांग्रेस और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

सीकर. झुंझुनू से भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़ और सीकर के फतेहपुर से कांग्रेस विधायक हाकम अली ने रविवार को करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि विकास कार्यों को पार्टी से ऊपर उठकर प्राथमिकता पर रखना चाहिए.

सीकर में बीजेपी और कांग्रेस सांसद ने सड़कों का किया शिलान्यास

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने फतेहपुर से नवलगढ़ बॉर्डर तक सड़क कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने सालासर सड़क का भी शिलान्यास किया. इसका निर्माण करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.

सीकर का फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के अधीन आता है. इसलिए झुंझुनू सांसद और फतेहपुर विधायक ने यह शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि पहली बार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लंबी दूरी की सड़कों को चिन्हित किया है और हाईवे की तरह यह सड़क बनाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें. भैरो सिंह शेखावत ROB के लिए JDA को किराए पर मिली रक्षा मंत्रालय से जमीन

वहीं विधायक हाकम अली ने कहा कि विकास कार्यों में सभी राजनीतिक दलों को प्रतिनिधियों को आगे बढ़कर काम करना चाहिए. इस दौरान फतेहपुर प्रधान शांति देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, भाजपा नेता भागीरथ मल जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि राजेश नेहरा, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह कारंगा, उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह कारंगा सहित कांग्रेस और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.