ETV Bharat / state

जिन्होने पंचायत चुनावों में क्रॉस वोटिंग की उनका भविष्य भाजपा में उज्ज्वल नहीं: प्रेम सिंह बाजौर - zila pramukh gayatri rathore

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को सीकर के फतेहपुर में स्थानीय गौड़ भवन में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गायत्री राठौड़, उप जिला प्रमुख ताराचन्द धायल भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजौर का अभिनंदन किया गया. प्रेम सिंह बाजौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी से बगावत की है उनको बाहर किया जाएगा.

prem singh bajaur,  zila pramukh gayatri rathore
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को सीकर के फतेहपुर में स्थानीय गौड़ भवन में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 3:06 AM IST

फतेहपुर (सीकर). भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को स्थानीय गौड़ भवन में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गायत्री राठौड़, उप जिला प्रमुख ताराचन्द धायल भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजौर का अभिनंदन किया गया. प्रेम सिंह बाजौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी से बगावत की है उनको बाहर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फतेहपुर प्रधान भाजपा का बनना चाहिए था. लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने क्रॉस वोटिंग करके प्रधान नहीं बनने दिया है. जिन नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की है उनका भाजपा में भविष्य उज्ज्वल नहीं है. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हे पार्टी से बाहर किया जाएगा. बात दें कि पंचायत चुनाव में बीजेपी के 11 सदस्य और कांग्रेस के 10 सदस्य चुनकर आए थे. इसके बावजूद भी भाजपा अपना प्रधान नहीं बना सकी.

पढ़ें: बड़ी खबर : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर HC ने लगाई रोक

जिला प्रमुख गायत्री देवी राठौड़ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रूके हुए काम करवाने की हैं. क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा. उप जिला प्रमुख ताराचन्द्र धायल ने कहा कि क्षेत्र में जो कार्यकर्ता हैं वो जनता की समस्याएं बतायें ताकि उनका निस्तारण किया जा सके. जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने का प्रयास किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में भाजपा की फूट भी सामने आई. भाजपा की विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व प्रधान सुनीता कड़वासरा कार्यक्रम में नहीं आई. वर्तमान पंचायत समिति सदस्य और पूर्व प्रधान ज्याना देवी भी कार्यक्रम से नदारद रही.

फतेहपुर (सीकर). भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को स्थानीय गौड़ भवन में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गायत्री राठौड़, उप जिला प्रमुख ताराचन्द धायल भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजौर का अभिनंदन किया गया. प्रेम सिंह बाजौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी से बगावत की है उनको बाहर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फतेहपुर प्रधान भाजपा का बनना चाहिए था. लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने क्रॉस वोटिंग करके प्रधान नहीं बनने दिया है. जिन नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की है उनका भाजपा में भविष्य उज्ज्वल नहीं है. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हे पार्टी से बाहर किया जाएगा. बात दें कि पंचायत चुनाव में बीजेपी के 11 सदस्य और कांग्रेस के 10 सदस्य चुनकर आए थे. इसके बावजूद भी भाजपा अपना प्रधान नहीं बना सकी.

पढ़ें: बड़ी खबर : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर HC ने लगाई रोक

जिला प्रमुख गायत्री देवी राठौड़ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रूके हुए काम करवाने की हैं. क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा. उप जिला प्रमुख ताराचन्द्र धायल ने कहा कि क्षेत्र में जो कार्यकर्ता हैं वो जनता की समस्याएं बतायें ताकि उनका निस्तारण किया जा सके. जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने का प्रयास किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में भाजपा की फूट भी सामने आई. भाजपा की विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व प्रधान सुनीता कड़वासरा कार्यक्रम में नहीं आई. वर्तमान पंचायत समिति सदस्य और पूर्व प्रधान ज्याना देवी भी कार्यक्रम से नदारद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.