खंडेला (सीकर). एडीआरएम आरपी मीणा ने शनिवार को रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मीणा ने सौंदर्यीकरण की दृष्टि से तोरण द्वार स्टेशन भवन की सीमा में ही बनाने, आरपीएफ के वर्तमान थाना भवन को तुड़वा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने सहित अनेक बिंदुओं पर स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल और रेलवे के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान आरपी मीणा ने कहा कि अण्डरपास को लेकर नगर पालिका प्रशासन प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के पास भेजे और राज्य सरकार अगर बजट दे तो फाटक संख्या 108 पर आने वाले समय में अंडरपास बनाया जा सकता है और अगर फ्रेट कॉरिडोर की ट्रेनों का विधिवत संचालन हो गया तो उसके बाद कठिनाई आ सकती है.
वहीं बाबा श्याम के लक्खी मेले के दौरान श्याम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और रेलवे प्रशासन की ओर से सुविधाओं को लेकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही है.