ETV Bharat / state

सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - सीकर ACB की कार्रवाई

सीकर एसीबी की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना सदर थाना के हेड कांस्टेबल को 9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रिश्वत की यह राशि एक मामले में आरोपी का नाम हटाने की एवज में मांगी थी.

Sikar ACB action,  Rajasthan News
सीकर ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 1:46 AM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में रविवार को सीकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना सदर थाने के हेड कांस्टेबल को 9000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल पूर्णाराम ने मारपीट के एक मामले में आरोपी का नाम निकालने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी.

पढ़ें- अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई...HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि राजेश नाम के व्यक्ति के खिलाफ नीमकाथाना सदर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में राजेश का नाम निकालने की एवज में हेड कांस्टेबल पूर्णाराम 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था. राजेश ने इसकी शिकायत सीकर एसीबी में कर दी.

सीकर ACB की कार्रवाई

परिवाद की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद एसीबी टीम ने रविवार को राजेश को पैसे देने के लिए भेजा. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने राजेश से 9000 हजार रुपए ले लिया. तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल पूर्णाराम को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में रविवार को सीकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना सदर थाने के हेड कांस्टेबल को 9000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल पूर्णाराम ने मारपीट के एक मामले में आरोपी का नाम निकालने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी.

पढ़ें- अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई...HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि राजेश नाम के व्यक्ति के खिलाफ नीमकाथाना सदर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में राजेश का नाम निकालने की एवज में हेड कांस्टेबल पूर्णाराम 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था. राजेश ने इसकी शिकायत सीकर एसीबी में कर दी.

सीकर ACB की कार्रवाई

परिवाद की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद एसीबी टीम ने रविवार को राजेश को पैसे देने के लिए भेजा. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने राजेश से 9000 हजार रुपए ले लिया. तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल पूर्णाराम को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.