ETV Bharat / state

शेखावाटी युवा महोत्सव में दिखेगी प्रतिभाओं की चमक, 12 अप्रैल तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन - Registration in Youth Festival till 12 April

सीकर के शेखावटी युवा महोत्सव में 18 और 19 अप्रैल को प्रतिभाओं की चमक दिखेगी. महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के लोग इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. 12 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

सीकर में शेखावाटी युवा महोत्सव
सीकर में शेखावाटी युवा महोत्सव
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 6:10 PM IST

सीकर. राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) की ओर से राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के लिए अप्रैल माह में शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन सीकर में किया जाएगा. यह संभाग स्तरीय आयोजन है जिसमें जयपुर संभाग के पांचो जिलों अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर व झुंझुनू से 2000 से ज्यादा युवा भाग लेंगे. इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं.

शेखावाटी युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गायन, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी गायन) शास्त्रीय नृत्य- कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्यन्त्र- सितार, बासूरी, तबला, मृदंगम् वीणा, हारमोनियम, गिटार, नाटक, चित्रकला, आशु भाषण एवं राजस्थान की दुलर्भ एवं लुप्त कलाएं फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्तीचित्र, लांघामागणीहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी दिया जाना है.

पढ़ें. चित्तौड़गढ़ के बेगूं में होगा खेल महाकुंभ का आयोजन, 6000 खिलाड़ी लेंगे भाग

महोत्सव में 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही में सहभागिता रहेगी. राजस्थान के युवा कलाकरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

"राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से आयोजन जिला कलेक्टर सीकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना. राज्य के युवाओं में विभिन्न कला कलात्मक क्षेत्रों अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना होगा. चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना.

सीकर. राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) की ओर से राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के लिए अप्रैल माह में शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन सीकर में किया जाएगा. यह संभाग स्तरीय आयोजन है जिसमें जयपुर संभाग के पांचो जिलों अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर व झुंझुनू से 2000 से ज्यादा युवा भाग लेंगे. इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं.

शेखावाटी युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गायन, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी गायन) शास्त्रीय नृत्य- कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्यन्त्र- सितार, बासूरी, तबला, मृदंगम् वीणा, हारमोनियम, गिटार, नाटक, चित्रकला, आशु भाषण एवं राजस्थान की दुलर्भ एवं लुप्त कलाएं फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्तीचित्र, लांघामागणीहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी दिया जाना है.

पढ़ें. चित्तौड़गढ़ के बेगूं में होगा खेल महाकुंभ का आयोजन, 6000 खिलाड़ी लेंगे भाग

महोत्सव में 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही में सहभागिता रहेगी. राजस्थान के युवा कलाकरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

"राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से आयोजन जिला कलेक्टर सीकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना. राज्य के युवाओं में विभिन्न कला कलात्मक क्षेत्रों अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना होगा. चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.