सीकर. जिले में जैसे-जैसे प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही कोरोना वायरस भी रफतार पकड़ रहा है. शुक्रवार को भी जिले में कोरोना से संक्रमित 7 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो, जितने कोरोना के केस पिछले 2 महीने में मिले थे. उतने मामले पिछले 3 दिन में ही सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन अब बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर बनाए हुए है.
पढ़ेंः मजबूर मुसाफिरः मौत के पास...जिंदगी की तलाश, सरकारें मौन
बता दें कि, 3 दिन पहले तक जिले में केवल 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे. लेकिन प्रवासी लोगों के लोगों के आने के बाद ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 3 दिन में पॉजिटिव मिले सभी लोग प्रवासी हैं. पॉजिटिव मिले ये लोग हैं, या तो महाराष्ट्र से आए हैं या फिर गुजरात के सूरत से हैं. इस वजह से प्रशासन बार-बार इन लोगों से होम क्वॉरेंटाइन रहने की अपील कर रहा है. हालांकि अभी जो लोग बाहर से आए हैं, उनकी वजह से ज्यादा संक्रमण नहीं फैला है, लेकिन फिर भी प्रशासन की टेंशन बढ़ी हुई है.
शुक्रवार को जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें खंडेला इलाके के दो, लोसल का एक, रामगढ़ का एक, नीमकाथाना इलाके के दो और पाटन इलाके का एक व्यक्ति शामिल है.