दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ में कोरोना को लेकर राजस्थान में पिछले डेढ़ माह से लगे लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया 2 जून से सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर प्रारंभ कर दी गई. इसके तहत सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति के साथ में कई पाबंदियां लागू की गई.
दांतारामगढ़ में गाइडलाइन की पालना को लेकर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां एक्शन मोड में नजर आए और अनलॉक के पहले दिन ही बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क सामान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दांता कस्बे में दो दुकानें सीज की गई जिसमें एक कपड़े की दुकान और दूसरी किराने की दुकान है. इसके अलावा मास्क नहीं लगाने वाले 6 दुकानदारों के चालान किए गए.
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया था जिसे 2 जून से अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. आज कस्बे के बाजारों का निरीक्षण किया गया जिसमें बिना मास्क के सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई और दो दुकानों को 7 दिन के लिए सीज किया गया है.
बच्चों का 10 बेड का कोविड केयर सेंटर की तैयारियां अंतिम चरण में
दांतारामगढ़(सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मध्यनजर रखते हुए दांतारामगढ़ उपखंड प्रशासन, स्वास्थ विभाग,नगरपालिका खाटूश्यामजी में 10 बेड के कोविड सेंटर की तैयारियाँ को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनिल घायल ने बताया कि सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी के आदेशानुसार खाटूश्यामजी में जयपुर धर्मशाला में बच्चों के लिये कोविड केयर सेंट बनाया जा रहा है.
सेंटर की तैयारी को लेकर नगरपालिका खाटूश्यामजी के सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चंदेलिया व सीएचसी खाटू के कम्प्यूटर ऑपरेटर महेश फल्डोलिया के नेतृत्व में साफ सफाई करवायी जा रही है. वहीं कोविड केयर सेंटर में होने वाले बिजली खर्च को राधिका इंटरप्राइजेज द्वारा वहन किया जायेगा.