सीकर. जिले में दिनोंदिन तपती धूप के चलते पारा चढ़ता जा रहा है. शनिवार को तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं.
जिले में भीषण गर्मी का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय बदलाव के आदेश की सख्ती के पालना कराने और बच्चों को गर्मी से बचाने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के अनुसार सभी स्कूल अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेंगे. जबकि पहले यह समय दोपहर 1:30 बजे तक था. दोपहर में डेढ़ घंटे जल्दी छुट्टी की जाएगी.
वहीं जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग ने कुछ जगहों पर धूल भरी आंधियां चलने के संकेत दिए हैं. वहीं बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इनकार किया है.