ETV Bharat / state

वारदात! साधु के लपेटे में आया युवक, रास्ता पूछने के बहाने 75 हजार रुपए लेकर फरार - The monk escaped with money

कार में सवार होकर आए साधु ने युवक के थैले से 75 हजार रुपए पार कर लिए और फरार हो गया. भीकनवासी निवासी गोपालराम बाडलवास स्थित पीएनबी से दो लाख रुपए निकाल कर घर आ रहा था. लेकिन रास्ते में ही साधु के लपेटे में आ गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सीकर समाचार, sikar news
साधु 75 हजार रुपए लेकर फरार...
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:51 AM IST

सीकर. बाडलवास गांव में एक साधु ने युवक से रास्ता पूछने के बहाने 75,000 हजार रुपए पार कर लिया. साधु ने रास्ता पूछने के बहाने से युवक को अपनी बातों में फंसाया, उसके बाद पैसे लेकर फरार हो गया. फिलहाल, युवक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

साधु 75 हजार रुपए लेकर फरार...

बता दें कि भीकनवासी गांव का रहने वाला गोपालराम बुधवार को बाडलवास गांव में पंजाब नेशनल बैंक में गया था. यहां पर उसने बैंक से करीब दो लाख रुपए निकाले और वापस अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में उसके पास एक कार आकर रुकी, जिसमें एक साधु बैठा हुआ था. साधु ने युवक से नागौर जाने वाले रास्ते के बारे में पूछा. उसके साधु ने युवक को अपनी बातों में उलझा दिया और युवक को 10 रुपए दिए. साथ ही कहा कि इनको खर्च मत करना.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने वाला शातिर भूमाफिया गिरफ्तार

10 रुपए देने के बाद साधु तंत्र-मंत्र की बात करने लगा. इसके बाद साधु ने दो रुपए युवक से वापस मांगे. ऐसे में जैसे ही युवक दो रुपए का सिक्का ढूंढने के लिए जेब में हाथ डाला और पैसों के भरा थैला साधु के हाथ में दे दिया. नजरें बचाकर साधु ने उसके थैले से पैसे निकाल लिए और खाली थैला उसे वापस दे दिया. इसके बाद साधु ने उसे काफी देर तक अपनी बातों में उलझाए रखा और कभी नगीना तो कभी चने का बीज देकर तंत्र-मंत्र की बातें करता रहा और कुछ देर बाद साधु वहां से चला गया.

फिर क्या हुआ...?

वहीं जब गोपाल अपने घर पहुंचा और वहां जाकर पैसे गिना तो उसके होश उड़ गए. गोपाल तुरंत रात के समय ही सदर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साधु की तलाश शुरू कर दी है.

सीकर. बाडलवास गांव में एक साधु ने युवक से रास्ता पूछने के बहाने 75,000 हजार रुपए पार कर लिया. साधु ने रास्ता पूछने के बहाने से युवक को अपनी बातों में फंसाया, उसके बाद पैसे लेकर फरार हो गया. फिलहाल, युवक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

साधु 75 हजार रुपए लेकर फरार...

बता दें कि भीकनवासी गांव का रहने वाला गोपालराम बुधवार को बाडलवास गांव में पंजाब नेशनल बैंक में गया था. यहां पर उसने बैंक से करीब दो लाख रुपए निकाले और वापस अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में उसके पास एक कार आकर रुकी, जिसमें एक साधु बैठा हुआ था. साधु ने युवक से नागौर जाने वाले रास्ते के बारे में पूछा. उसके साधु ने युवक को अपनी बातों में उलझा दिया और युवक को 10 रुपए दिए. साथ ही कहा कि इनको खर्च मत करना.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने वाला शातिर भूमाफिया गिरफ्तार

10 रुपए देने के बाद साधु तंत्र-मंत्र की बात करने लगा. इसके बाद साधु ने दो रुपए युवक से वापस मांगे. ऐसे में जैसे ही युवक दो रुपए का सिक्का ढूंढने के लिए जेब में हाथ डाला और पैसों के भरा थैला साधु के हाथ में दे दिया. नजरें बचाकर साधु ने उसके थैले से पैसे निकाल लिए और खाली थैला उसे वापस दे दिया. इसके बाद साधु ने उसे काफी देर तक अपनी बातों में उलझाए रखा और कभी नगीना तो कभी चने का बीज देकर तंत्र-मंत्र की बातें करता रहा और कुछ देर बाद साधु वहां से चला गया.

फिर क्या हुआ...?

वहीं जब गोपाल अपने घर पहुंचा और वहां जाकर पैसे गिना तो उसके होश उड़ गए. गोपाल तुरंत रात के समय ही सदर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साधु की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.