सीकर. बाडलवास गांव में एक साधु ने युवक से रास्ता पूछने के बहाने 75,000 हजार रुपए पार कर लिया. साधु ने रास्ता पूछने के बहाने से युवक को अपनी बातों में फंसाया, उसके बाद पैसे लेकर फरार हो गया. फिलहाल, युवक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
बता दें कि भीकनवासी गांव का रहने वाला गोपालराम बुधवार को बाडलवास गांव में पंजाब नेशनल बैंक में गया था. यहां पर उसने बैंक से करीब दो लाख रुपए निकाले और वापस अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में उसके पास एक कार आकर रुकी, जिसमें एक साधु बैठा हुआ था. साधु ने युवक से नागौर जाने वाले रास्ते के बारे में पूछा. उसके साधु ने युवक को अपनी बातों में उलझा दिया और युवक को 10 रुपए दिए. साथ ही कहा कि इनको खर्च मत करना.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने वाला शातिर भूमाफिया गिरफ्तार
10 रुपए देने के बाद साधु तंत्र-मंत्र की बात करने लगा. इसके बाद साधु ने दो रुपए युवक से वापस मांगे. ऐसे में जैसे ही युवक दो रुपए का सिक्का ढूंढने के लिए जेब में हाथ डाला और पैसों के भरा थैला साधु के हाथ में दे दिया. नजरें बचाकर साधु ने उसके थैले से पैसे निकाल लिए और खाली थैला उसे वापस दे दिया. इसके बाद साधु ने उसे काफी देर तक अपनी बातों में उलझाए रखा और कभी नगीना तो कभी चने का बीज देकर तंत्र-मंत्र की बातें करता रहा और कुछ देर बाद साधु वहां से चला गया.
फिर क्या हुआ...?
वहीं जब गोपाल अपने घर पहुंचा और वहां जाकर पैसे गिना तो उसके होश उड़ गए. गोपाल तुरंत रात के समय ही सदर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साधु की तलाश शुरू कर दी है.