नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रॉयल्टी नाके पर वसूली के लिए मारपीट और अपहरण के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आरोपी एक अन्य मामले में भी वंचित चल रहा है. जिसके तहत आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था.
सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त 2020 को परिवादी राम सिंह निवासी विजय सिंह का बास जिला जोधपुर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि हमारी कंपनी गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज के रॉयल्टी का ठेका है.
पढ़ें: अजमेर में महिला पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार
जिसपर रात जीर की चौकी के नाके पर कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़ दी. इसके साथ ही 10 हजार नगदी और बैग में अन्य समान लेकर फरार हो गए. साथ ही नाके पर नकेदारो के साथ मारपीट की एक नाकेदार को हथियार दिखाकर उसका अपरहण कर ले गए.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झिराना निवासी आरोपी राजेश कुमार स्वामी उर्फ भांजा को पुराना टोल टैक्स पाटन रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ फाइनेंस की गाड़ियों में खुर्द-बुर्द करने का एक अन्य मामले में भी वांछित चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
निखिल बैरवा हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी, अब तक 8 लोग पुलिस की गिरफ्त में
निखिल बैरवा हत्याकांड के नामजद आरोपियों के लिए गठित विशेष पुलिस टीम ने हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के नामजद आरोपी गौरव गुप्ता उर्फ टीटू पुत्र नरेन्द्र गुप्ता निवासी जवाहर नगर, गौरव खत्री उर्फ गोरू पुत्र चितरंजन खत्री निवासी अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर, कलामुद्दीन उर्फ कलाम पुत्र शब्बीर खान निवासी पचीपल्या को मीरा रोड मुम्बई से गिरफ्तार किया है.