ETV Bharat / state

सीकर: होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की घर-घर जाकर की जा रही है जांच - सीकर की खबर

सीकर के खंडेला में RBSK टीम बाहर से आए हुए लोगों की जांच कर रही है. अब तक करीब 267 लोगों की जांच कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसकी जानकारी आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र लाटा ने दी.

corona virus updates, rajasthan lock down update, राजस्थान लॉकडाउन अपडेट, कोरोना महामारी का प्रभाव, कोविड 19 अपडेट
आरबीएसके टीम द्वारा बाहर से आये हुए लोगों की जा रही जांच
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 2:25 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र लाटा अपनी टीम के साथ खंडेला ब्लॉक के विभिन्न गांवों, ढाणियों में जाकर होम आइसोलेशन में रखे गये लोगों के घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. साथ ही आम नागरिकों से भी सरकार के आदेशों की पालना करने, एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाने, बार-बार हाथ धोने सहित अन्य आवश्यक नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं.

आरबीएसके टीम द्वारा बाहर से आये हुए लोगों की जा रही जांच

डॉ. धर्मेंद्र लाटा ने बताया कि अभी तक दूसरे राज्यों, शहरों और विदेश से आए तकरीबन 267 लोगों के घर उनको होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद कर चुके हैं और इनकी प्रतिदिन जांच की जा रही है.

यह भी पढे़ं- पूर्व मंत्री को TWEET कर कहा- खाने को कुछ नहीं, पुलिस राशन लेकर पहुंची तो शराब पार्टी करते मिले

डॉ. लाटा ने बताया कि अभी तक खण्डेला, घाटेश्वर, पनिहारवास, सेवली, साठीयावास, नीमकी, बांसडी, भादवाड़ी, सिलकीबाड़ा, ढाणी जोधावाली, सुजान, पीपलोदा का बास, थोई, झाड़ली, कांवट, लोहरवाड़ा, रलावता, भोजपुर आदि गांवों में जाकर होम आइसोलेशन के लिए जागरूकता फैला रहे हैं. तथा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से लोटे लोगों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र लाटा अपनी टीम के साथ खंडेला ब्लॉक के विभिन्न गांवों, ढाणियों में जाकर होम आइसोलेशन में रखे गये लोगों के घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. साथ ही आम नागरिकों से भी सरकार के आदेशों की पालना करने, एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाने, बार-बार हाथ धोने सहित अन्य आवश्यक नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं.

आरबीएसके टीम द्वारा बाहर से आये हुए लोगों की जा रही जांच

डॉ. धर्मेंद्र लाटा ने बताया कि अभी तक दूसरे राज्यों, शहरों और विदेश से आए तकरीबन 267 लोगों के घर उनको होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद कर चुके हैं और इनकी प्रतिदिन जांच की जा रही है.

यह भी पढे़ं- पूर्व मंत्री को TWEET कर कहा- खाने को कुछ नहीं, पुलिस राशन लेकर पहुंची तो शराब पार्टी करते मिले

डॉ. लाटा ने बताया कि अभी तक खण्डेला, घाटेश्वर, पनिहारवास, सेवली, साठीयावास, नीमकी, बांसडी, भादवाड़ी, सिलकीबाड़ा, ढाणी जोधावाली, सुजान, पीपलोदा का बास, थोई, झाड़ली, कांवट, लोहरवाड़ा, रलावता, भोजपुर आदि गांवों में जाकर होम आइसोलेशन के लिए जागरूकता फैला रहे हैं. तथा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से लोटे लोगों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.