फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के रामगढ शेखावाटी नगर पालिका की बैठक पालिकाध्यक्ष एडवोकेट दुदाराम चोहला की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से 40 करोड़ 33 लाख 44 हजार का बजट का पारित किया गया. इस पर अधिशाषी अधिकारी नूर मोहम्मद ने बताया की बजट में विकास कार्य के लिए 12 करोड़ को 90 लाख 60 हजार रुपए, सीवरेज कार्य के लिए 7 करोड़ सफाई कार्य में सुधार के लिए और पांच ऑटो ऑफर खरीदने के लिए 30 लाख का प्रावधान रखा गया है.
नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष दुदाराम ने कहा कि नगर का विकास बिना किसी भेदभाव के करवाने का आश्वासन दिया था और नगर का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इस बैठक के दौरान पार्षद कंचन पारीक ने नालियों आदि का कचरा तुरंत उठाने, आवारा गोवंश के लिए बजट में गौशाला को अनुदान का प्रावधान, अपराध पर रोकथाम के लिए नगर में सीसीटीवी कैमरा का प्रावधान कराने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें - सीकर: मोबाइल और नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बैठक के दौरान भारत यतेंद्र, नेता प्रतिपक्ष भंवर लाल सैनी मकसूद भाटी आदि ने भी नगर की समस्याएं रखी. बता दें कि नगर पालिका की यह पहली बैठक है जिसमें पालिका का बजट पारित किया गया. वहीं बैठक में सफाई कर्मियों की भर्ती करने, कर्मचारियों के प्रमोशन और पालिका में पड़े नकारा सामान की नीलामी करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए.