ETV Bharat / state

एग्जिट पोल पर बोले पीसीसी चीफ डोटासरा- 'सर्वे फेल हो जाएंगे, अबकी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे' - Rajasthan Hindi News

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे की मतगणना के नतीजे से पहले आए एग्जिट पोल को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि ये सब फेल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

PCC Chief Govind Singh Dotasra
PCC Chief Govind Singh Dotasra
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 1:48 PM IST

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. मतगणना से पहले जारी हुए कई सर्वे में कुछ में भाजपा तो कुछ में कांग्रेस को बहुमत बताया जा रहा है. इस बीच मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि सर्वे फेल हो जाएंगे. पिछली बार हमारी एक सीट कम रह गई थी, लेकिन इस बार हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे : पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बनाकर कांग्रेस की योजनाओं, गुड गवर्नेंस, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला आएगा. भाजपा तो पहले से लड़ रही थी, उनका कोई विजन नहीं था, कोई नीति नहीं थी कोई एजेंडा नहीं था‌. उन्होंने कोई विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई. वो तो केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

पढ़ें. एग्जिट पोल के बाद कोंग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर

जिन्हें आलाकमान ने नहीं माना, जनता क्या मानेगी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वो एक भी सीट भी जिताने की क्षमता नहीं रखते हैं. राजेंद्र राठौड़ भी चुनाव हार रहे हैं. वसुंधरा राजे के साथ पांच साल इन्होंने जो किया, उनके नेतृत्व को आला कमान ने ही नहीं माना तो जनता कैसे मानेगी? कोरोना काल में प्रधानमंत्री का मिस मैनेजमेंट रहा, किसानों के लिए वो काला कानून लेकर आए, किसानों की आय भी दोगुनी नहीं कर पाए तो इन सब मुद्दों के कारण आमजन ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.

कांग्रेस ने दी ये गारंटी : उन्होंने कहा कि ओपीएस और सोशल गारंटी स्कीम में हमारी सरकार ने जो काम किया है जिसमें राइट टू हेल्थ, मिनिमम आय की गारंटी, मनरेगा में पैसे बढ़ाना, बुजुर्ग पेंशन बढ़ाना, फूड पैकेट देना, किसान का बिजली बिल माफ करना, बच्चों को लैपटॉप देना, बच्चों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाना, गृह लक्ष्मी योजना में महिलाओं को 10 हजार रुपए देना, 500 का गैस सिलेंडर देने सहित दस प्रकार की गारंटी हमने दी जिस पर जनता ने भरोसा जताया.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. मतगणना से पहले जारी हुए कई सर्वे में कुछ में भाजपा तो कुछ में कांग्रेस को बहुमत बताया जा रहा है. इस बीच मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि सर्वे फेल हो जाएंगे. पिछली बार हमारी एक सीट कम रह गई थी, लेकिन इस बार हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे : पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बनाकर कांग्रेस की योजनाओं, गुड गवर्नेंस, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला आएगा. भाजपा तो पहले से लड़ रही थी, उनका कोई विजन नहीं था, कोई नीति नहीं थी कोई एजेंडा नहीं था‌. उन्होंने कोई विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई. वो तो केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

पढ़ें. एग्जिट पोल के बाद कोंग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर

जिन्हें आलाकमान ने नहीं माना, जनता क्या मानेगी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वो एक भी सीट भी जिताने की क्षमता नहीं रखते हैं. राजेंद्र राठौड़ भी चुनाव हार रहे हैं. वसुंधरा राजे के साथ पांच साल इन्होंने जो किया, उनके नेतृत्व को आला कमान ने ही नहीं माना तो जनता कैसे मानेगी? कोरोना काल में प्रधानमंत्री का मिस मैनेजमेंट रहा, किसानों के लिए वो काला कानून लेकर आए, किसानों की आय भी दोगुनी नहीं कर पाए तो इन सब मुद्दों के कारण आमजन ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.

कांग्रेस ने दी ये गारंटी : उन्होंने कहा कि ओपीएस और सोशल गारंटी स्कीम में हमारी सरकार ने जो काम किया है जिसमें राइट टू हेल्थ, मिनिमम आय की गारंटी, मनरेगा में पैसे बढ़ाना, बुजुर्ग पेंशन बढ़ाना, फूड पैकेट देना, किसान का बिजली बिल माफ करना, बच्चों को लैपटॉप देना, बच्चों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाना, गृह लक्ष्मी योजना में महिलाओं को 10 हजार रुपए देना, 500 का गैस सिलेंडर देने सहित दस प्रकार की गारंटी हमने दी जिस पर जनता ने भरोसा जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.