खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. रात से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात की झड़ी लगी हुई है. जिसके कारण बाजार में पानी नदी के रूप में प्रवाहित होने लगा है. जिसकी वजह से बाजार में कुछ दुकानों में पानी अंदर चला गया. गनीमत रही कि रात को दुकानें बंद होने से व्यापारियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
वहीं तेज गरज-बरस के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आवाज भी कस्बे वासियों सुनाई दी. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे के बाद फिर से तेज मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. उसके बाद कस्बे के मुख्य मार्गों में फिर से पानी नदी के रूप में बहने लगा. तेज बहाव को देखकर व्यापारियों को डर है कि कहीं उनकी दुकानों में रखे सामान को नुकसान ना हो जाए.
यह भी पढ़ें : झीलों के शहर उदयपुर में दिन भर जारी रहा रिमझिम बारिश का दौर
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटना लगी. जिससे लोग अचंभित रह गए. ऐसा लगा कि बिजली आसपास ही गिरी है. इसके बाद लोग एक-दूसरे को फोन कर इसकी जानकारी लेते रहे. आकाशीय बिजली कहां गिरी इसकी सूचना नहीं लग पाई है. सोशल मीडिया पर भी कस्बेवासियों ने इसको लेकर अनेक पोस्ट किए. फिलहाल कहीं पर भी किसी प्रकार के जन-धन के नुकसान होने की सूचना सामने नहीं आई है.