दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के गोरिया से खंडेला जाने वाले सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर सांगरवा स्टैंड पर लोगों ने नारेबाजी के साथ सड़क पर टायर डालकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा सड़क पर टायर डालकर रास्ता जाम किया गया और नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया. बाद में मौके पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने लोगों को जल्द ही सड़क का निर्माण कर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर सड़क को उखाड़ दिया गया था उसके 6 महीने बाद विभाग द्वारा मार्ग पर कंक्रीट डालकर इतिश्री कर ली गई. जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
इस सड़क मार्ग पर टोडी, सांगरवा, पलासरा, बराल, गुढ़ा, श्यामगढ, गुरारा सहित कई गांव स्थित है साथ ही देशभर में प्रसिद्ध शाकंभरी माता के मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी इसी सड़क मार्ग से यात्रा करते है. ग्रामीण सुवालाल गुर्जर का कहना है कि प्रशासन द्वारा 1 वर्ष पूर्व शुरू किए गए सड़क निर्माण को पूरा नहीं करने के कारण आमजन इस समस्या से व्यथित है और विभाग द्वारा डाली गई कंक्रीट पर रोज वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन केवल सांकेतिक है यदि विभाग द्वारा समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो सड़क जाम व उग्र आंदोलन किया जाएगा.
डेढ़ साल से बदहाल है गोरिया-खंडेला सड़क मार्ग
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित ग्राम गोरिया से खंडेला जाने वाला सड़क मार्ग पिछले डेढ़ वर्ष से क्षतिग्रस्त है जिस पर सड़क के नाम पर केवल कंक्रीट नजर आती है गड्ढे बन चुके हैं. दिनभर वाहनों की आवाजाही के चलते मिट्टी उड़ती रहती है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर कुमार का कहना है कि गोरिया से खंडेला जाने वाले सड़क निर्माण का कार्य एसआरएफ योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है जो जून 2018 से निर्माणाधीन है. बजट की अनुपलब्धता के कारण सड़क निर्माण में देरी हो रही है. जल्द ही सरकार को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की जाएगी.