सीकर. देश की राजधानी दिल्ली और अन्य शहरों में चल रहे शाहिनबाग की तर्ज पर अब सीकर में भी शाहीनबाग धरना चल रहा है. शहर में मुस्लिम महिलाओं ने शाहीनबाग शुरू किया है, हालांकि यह धरना पिछले 3 दिन से चल रहा था, लेकिन मंगलवार को काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं इस धरने में पहुंच गई और अनिश्चित काल के लिए धरना शुरू करने का ऐलान किया.
जानकारी के मुताबिक सीकर में मुस्लिम महिलाओं ने शहर के कुरेशिया चौक में शाहीनबाग शुरू किया है. यहां पर मुस्लिम महिलाएं NRC, CAA और NPR का विरोध कर रही है. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि केंद्र सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है और देश को बांटने का काम कर रही है. जब सभी देशों की नागरिकता की बात हो रही है तो फिर अन्य पड़ोसी देशों से आए लोगों को नागरिकता क्यों नहीं मिल रही है.
पढ़ें- युवा आक्रोश रैली के दौरान शहरवासी हुए आक्रोशित, शहर भर में लगे जाम, फंसी रहीं Ambulance
महिलाओं ने बताया कि इसमें भी केंद्र सरकार ने धर्म का नाम जोड़कर संविधान का मजाक बनाया हैं, और जब तक केंद्र सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.