खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा की ग्राम पंचायत जुगलपुरा में पिछले 15 दिनों से काम नहीं मिलने पर मनरेगा श्रमिकों ने ग्राम पंचायत पर धरना देकर विरोध जताया. ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण मनरेगा कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रशासन के द्वारा सोमवार को चारागाह भूमि से अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई थी. सोमवार को भी कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित श्रमिकों ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर धरना दिया. जिसके बाद सरपंच कैलाश मीणा ने श्रमिकों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में करीब पिछले डेढ़ माह से चारागाह भूमि पर मनरेगा का कार्य चल रहा था, लेकिन अब चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण मनरेगा कार्य आगे नहीं बढ़ पाया और कार्य मनरेगा श्रमिकों को रोकना पड़ा. इस मामले को लेकर प्रशासन को भी अवगत करवाया गया. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाकर मनरेगा कार्य को फिर से शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई और मनरेगा श्रमिक पिछले 15 दिनों से बेरोजगार हो गए.
यह भी पढे़ं : जयपुर: NEET और JEE परीक्षा के विरोध में NSUI का धरना जारी, केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ
सोमवार को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात की गई थी, लेकिन सोमवार को भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद मनरेगा श्रमिक आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत जुगलपुरा में मनरेगा कार्य को शुरू करने की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया. जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर मामले को शांत करवाया और जल्दी कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मनरेगा श्रमिक सरपंच की बातों से सहमत हुए.