फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर उपखंड में अंसारी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में तेलियान मौहल्ले में स्थित हाजरा गेस्ट हाउस में अंसारी समाज के पहला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रफीक अंसारी, डॉ. ए फातिमा, सत्तार अंसारी, हसन अंसारी, कोतवाल उदय सिंह यादव, खुदाबक्स तगाला, पीर अमजद हुसैन बतौर अतिथि मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने की बेहद आवश्यकता है.
समाज वहीं तरक्की करता है जिसमें शिक्षित लोग ज्यादा हो. समाज में इस तरह के आयोजन हो तो प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है और उनका हौसला अफजाई होता है. जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है उनको देखकर अन्य प्रतिभाओं में भी प्रतियोगिता की भावना पनपती है, जिससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलेगी.
समारोह में मुश्तफा अंसारी और आरिफ ने बताया कि समारोह में 85 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में समाज के सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले शाकिब अंसारी को 51 सौ रूपये, हुस्ना अंसारी को 31 सौ रूपये और साहीन बानों को 21 सौ रूपये देकर सम्मानित किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.