सीकर. पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति में सोमवार को पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे. इस पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए रविवार को मतदान दल एस के स्कूल मैदान से रवाना हुए.
मतदान दलों को रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद उनको रवाना किया गया. उनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रवाना हुए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सोमवार को मतदान के तुरंत बाद ही पंच और सरपंच के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मंगलवार को उप सरपंच का चुनाव होगा.
पढ़ें- त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए CST ने कसी कमर
उन्होंने कहा कि इस बार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और हर बूथ पर 2 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट भी रवाना किए गए हैं. मतदान दलों की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद ही उन्हें रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गाइडलाइन को देखते हुए ही मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी.